वाराणसी में सुरक्षा को लेकर पूरे शहर में जांच-पड़ताल

kk1
विजय श्रीवास्तव
-अमरनाथ में आतंकवादी हमले व विधानसभा में विस्फोट मिलने से मंदिरों में हुई जांच
-चोराहों पर चले वाहनों के जांच
वाराणसी। अमरनाथ में तीर्थयात्रियों पर हमले के वारदात तथा उत्तर प्रदेश के विधानसभा में दो-दो बार विस्फोटक मिलने से पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी कर दी गयी है। गुप्तचर सूचना के तहत आतंकवादी कावरियों के वेश में आतंकवादी वारदात कर सकने की जानकारी मिलने से वाराणसी प्रशासन पूरी तरह एतिहात बरत रहा है। हर चोराहा के साथ बीएचयू के विश्नाथ मंदिर, भारत कला भवन में स्थित संग्रहालय और संकट मोचन मंदिर में आज पुलिस आने वाले लोंगो की जांच पडताल की।

kk2
गौरतलब है कि शिव की नगरी होने के कारण श्रावणमास में वाराणसी जहां कावरियों का भारी संख्या में आगमन होता है वहीं शिवभक्तों का जत्था भारी संख्या में शिवालयों में दर्शन पूजन के उमड़ता है। विगत 10 जुलाई को अमरनाथ में हुए आतंकवादी हमले के बाद विधानसभा के अंदर विस्फोटक मिलने और सावन के दूसरे सोमवार के मद्देनजर आज क्षेत्राधिकारी भेलूपुर अखिलेश कुमार सिंह और लंका इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में बीडीएस, एटीएस और स्निफर डॉग के साथ सघन जाँच पड़ताल की। इस दौरान लोंगो के बेैगों की जांच-पड़ताल की गयी।

Share

Leave a Reply

Share