
विजय श्रीवास्तव
-कलेक्ट्रेट परिसर में भी जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण किया
-स्कूल-कालेजों, सरकारी प्रतिष्ठानों में भी हुआ ध्वजारोहण
वाराणसी । देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर में जगह-जगह आजादी का जश्न देखने को मिला। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी कौशल राज शमा ने ध्वजारोहण किया। तो वहीं पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश झंडा फहराया। इसी क्रम में बरेका, तहसील, विकास भवन, स्कूलों-कालेजों, सरकारी व प्राइवेट संस्थानों में भी लोंगो ने ध्वजारोहण कर देश को सलामी दी।

आजादी के जश्न में सबसे अधिक सरीक छोटे-छोट बच्चें हाथों में देश का झंडा लेकर जहां दौडते नजर आए वहीं शहरों में लोंगो ने अपने अपने वाहनों में तिरंगा फहराते दिखे। काशी विश्वनाथ दरबार में भी स्वतंत्रता दिवस की झलक देखने को मिली है। पुलिस कंमिश्मर ए सतीश गणेश ने पुलिस लाइन में 75वें स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण किया। इसके बाद पुलिसकर्मियों को संबोधित किया। साथ ही झंडारोहण के बाद उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया।

बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया गया। बरेका की महाप्रबंधक अंजलि गोयल ने इस दौरान ध्वजारोहण किया। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सन्याल ने झंडा फराया। बीएचयू में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रभारी कुलपति प्रोफेसर वीके शुक्ला ने मालवीय भवन पर झंडारोहण किया। बीएचयू के सभी संकायों, संस्थानों पर भी झंडारोहण किया गया।

वरूणा पार भी विभिन्न सरकारी प्रतिष्ठान वन विभाग, एलआईसी, बैंक आदि में भी झंडारोहण देखने को मिला। इसी क्रम में भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली में भी विभिन्न स्थानों पर झंडारोहण हुआ। महाबोधि इन्टर कालेज में भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडारोहण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक भिक्खु सुमितानंद थरों, महाबोधि विद्या परिषद के उपाध्यक्ष प्रोफेसर राममोहन पाठक, शंकर प्रसाद यादव, विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, डॉ अरविंद कुमार सिंह, महाबोधि जूनियर हाई स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अर्चना अवस्थी ,महाबोधि प्राइमरी स्कूल के अशोक कुमार तथा तीनों विद्यालयों के समस्त शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित रहें। इस दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। धर्मचक्र इन्टर कालेज में प्रबन्धक संजय कुमार ने झंडारोहण किया। इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य सहित शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।