
न्यूज डेस्क
-एक ही परिवार के 6 लोग संक्रमित मिले
-केजीएमयू से प्राप्त 8 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई
-निगेटिव रिपोर्ट में तीन पितरकुंडा व 4 मदरपुरा जबकि एक गाजीपुर का
वाराणसी। सरकार व प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या मंे बढोत्तरी जारी है। इस तरह से वाराणसी में कोरोना मरीजों की संख्या अब 77 हो गयी है लेकिन वहीं बुधवार को शहर के लिए एक अच्छी खबर भी आयी कि संक्रमित 8 मरीजों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने से आज उन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

गौरतलब है कि बीएचयू का कोरोना जांच लैब बंद होने से 04 मई को जनपद वाराणसी से कुल 171 सैम्पल के०जी०एम०यू० जांच हेतु भेजे गये थे, जिसमें आज बुधवार को 162 की रिपोर्ट प्राप्त हुई, 09 अप्राप्त हैं। बुधवार को आई रिपोर्ट में 9 रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी। जिन्हें आज दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जिसमें छह केस एक ही परिवार के हैं। मालूम हो कि जैतपुरा में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला था जिसके परिवार में छह लोंगो में उसके दो भाई, उसकी पत्नियां और भतीजा-भतीजी शामिल हैं। वहीं हाॅटस्पाॅट एरिया मदनपुरा के कोरोना पेंशेन्ट का पुत्र व पुत्रबधू शमिल हैं। जबकि एक अन्य संक्रमित महिला को बीएचयू में भर्ती कराया गया है।