(विजय श्रीवास्तव)
-कहा, आफिस है कि कबाड़खाना
-एक सप्ताह बाद फिर निरिक्षण करने की दी चेतावनी
वाराणसी। सीएम योगी आदित्यनाथ के पूरे एक्शन को देखते हुए उनके मंत्री भी अब पूरे एक्शन में आ चुके हैं। पटरी से उतर चुकी बनारस को पटरी पर लाने के लिए वाराणसी के द्वय मंत्री भी अब पूरे फार्म में चुके हैं। आज सोमवार को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनिल राजभर ने यूपी बोर्ड के रीजनल ऑफिस में अचानक छापा मारा। रीजनल आफिस में छापे की खबर से पूरे आफिस में अफरातफरी मच गयी। निरिक्षण के दौरान जगह-जगह गंदगी देखकर मंत्री महोदय भड़क गये, उन्होंने क्षेत्रीय उप सचिव बी. भारती से कहा, क्या हालत बना दी है, ऑफिस की हालत कबाड़खाने की तरह कर दिए हो।
सैनिक कल्याण, होमगार्ड व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री अनील राजभर आज अचानक कचहरी के समीप यूपी बोर्ड के रीजनल आॅफिस में औचक निरिक्षण के लिए पहुंच गये। इसकी सूचना मिलते ही पूरे आॅफिस में अफरातफरी मच गयी। इसके बाद उन्होंने हर विभाग का मुआयना शुरू किया, आलमारी में अस्तव्यस्त धूल खाती फाइलों को देख उन्होंने सम्बधिंत अधिकारियों व कर्मचारियों को जमकर लताड़ा। टाॅयलेट में पान की पीक देख कर उन्होंने गंदगी पर भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि अब पुराना ढंग नहीं चलेगा। सुधर जाओं एक सप्ताह का समय दे रहा हू, फिर आंऊगा निरिक्षण करने।
पत्रकारों को अनील राजभर ने बताया, बोर्ड ऑफिस में अनियमितता की बराबर सूचना मिल रही थी। जिसपर आज निरिक्षण किया गया। इस दौरान रिकॉर्ड रूम में फाइलें अस्त-व्यस्त धूल फांक रहे है। डिपार्टमेंट पुराने सिस्टम में काम कर रहा था। वॉर्निंग दी गई है। एक हफ्ते में फिर चेकिंग की जाएगी।