
पंकज तिवारी
-आधा दर्जन भर स्कूलों में किया रमेश सिंह ने किया भ्रमण
वाराणसी। उ प्र माध्यमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल आगामी विधान परिषद सदस्य के प्रत्याशी व प्रांतीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व मे नगर के विभिन्न विद्यालयों में जाकर उनके समर्थन की अपील किया। वैश्विक महामारी कोरोना के बीच विधान परिषद चुनाव का बिगुल पूरी तरह से बज चुका है। वैसे अभी चुनाव की तिथि की घोषणा नहीं हुई है लेकिन प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों को लेकर गोलबन्दी करनी शुरू कर दी है। शिक्षकों की समस्याए की दुहाई दे कर अपने पाले में करने का प्रयास जोरों पर है।

इसी क्रम मंे आज वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से सशक्त उम्मीदवार रमेश सिंह ने आज वाराणसी जनपद के विभिन्न विद्यालयों- तपस्वी इन्टर कालेज राजपुर,कृष्ण देव इन्टर कालेज बाबतपुर मंगारी, इन्टर कालेज उड़िया बाबा, काशी कृषक इन्टर कालेज हरहुआ और जे0पी0मेहता इन्टर कालेज वाराणसी का दौरा कर शिक्षक साथियों से मुलाकात एवं शिक्षक समस्याओं पर विचार-विमर्श करते हुए आगामी विधान परिषद चुनाव हेतु समर्थन की अपील की। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व के शिक्षक विधायकों की उदासीनता के चलते वर्तमान समय में शिक्षकों को विकट समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान सरकार माध्यमिक शिक्षा को चैपट करने एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को येन-केन प्रकारेण समाप्त करने पर तुली हुई है। माध्यमिक शिक्षक साथियों को आए दिन नई-नई जाँच का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन भूतपूर्व हो चुके शिक्षक विधायकों ने अभूतपूर्व चुप्पी साध रखी है। इस लिए आगामी विधान परिषद चुनावों में किसी कार्यरत शिक्षक साथी को ही सदन में पहुंचाने का कार्य आप सब करें, जिससे कि नये तेवरों और मजबूती से आपकी समस्या ओ को उठाते हुए उनका समाधान कराया जा सके।