-फेक न्यूज पर लगाम लगाने की तैयारी
-इस हफ्ते से दिखने लगेगा इसका असर
नई दिल्ली। वाॅट्सऐप ने भारत में अपने यूजर पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। फेक न्यूज, उत्तेजक सामाग्री को तेजी से बढाने में विगत दिनों वाॅट्सऐप की महती भूमिका रही है। जिसके चलते कई जगहों पर हिंसा की वारदातें हुई। इन घटनाओं को देखते हुए सरकार के सख्ती के चलते वाॅट्सऐप ने भारत में मैसेज फॉरवर्ड करने की सीमा को अब कम कर दिया है। अब भारत में कोई भी यूजर्स केवल पांच यूजर को ही मैसेज फॉरवर्ड कर पाएंगे।
एक चैनल पर प्रसारित खबर के अनुसार इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप ने कहा कि उसने भारत में 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के लिए मैसेजेस को फॉरवर्ड करने की सीमा पांच चैट तक तय करना शुरू कर दिया है। वॉट्सऐप की ओर से ये कदम फर्जी और उत्तेजक सामग्री के प्रसार को रोकने में नाकाम रहने पर सरकार की ओर से कड़ी फटकार लगाए जाने बाद उठाया गया है।
गौरतलब है कि फेसबुक के स्वामित्व वाले वॉट्सऐप ने पिछले महीने भारत में मैसेज फॉरवर्ड करने के लिए पांच चैट की सीमा तय करने की टेस्टिंग शुरू करने की घोषणा की थी। वॉट्सऐप ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत में लोगों के लिए इस हफ्ते से वॉट्सऐप के मौजूदा वर्जन में ये लिमिट दिखने लगी है।‘‘
इसके अलावा, वॉट्सऐप ने यूजर्स को सिखाने करने के लिए एक वीडियो भी पब्लिश किया है, जिसमें फर्जी खबरों और अफवाहों का पता लगाने के तरीकों के बारे में बताया गया है। दुनियाभर में कंपनी किसी व्यक्ति या समूह को 20 चैट तक मैसेज फॉरवर्ड करने की अनुमति देती है लेकिन अब यह भारत में केवल यह पांच यूजर को ही फाॅरवर्ड किया जा सकता है।