विजय श्रीवास्तव
-पीएम मोदी, लालकृष्ण आडवानी, मुरली मनोहर जोशी सहित बड़े भाजपाई नेता रहे उपस्थित
-विपक्ष की तरफ से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार होंगी राष्ट्रपति उम्मीदवार
नई दिल्ली। बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविन्द ने आज राष्ट्रपति चुनाव में भाजपा व उसके सहयोगी संगठनों की तरफ से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान पीएम मोदी, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, अमित शाह समेत तमाम बड़े नेता मौजूद थे। पीएम मोदी स्वंय रामनाथ के प्रस्तावक बने। चार सेटों में रामनाथ ने अपना नामांकन दाखिल किया। राजनीतिक विशेषज्ञयों का कहना है कि रामनाथ की जीत सुनिश्चित है। मालूम हो कि विपक्ष ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है।
गौरतलब है कि शिवसेना सहित नीतीश कुमार की पार्टी ने भी अपना समर्थन दे दिया है। जिससे विपक्ष की स्थिति कमजोर हुई है। जम्मू एवं कश्मीर की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) सहित राजग के पास सांसदों व विधायकों के इलेक्टोरल कॉलेज का 48.93 फीसदी समर्थन है। गठबंधन से बाहर की पार्टियों जैसे तेलंगाना राष्ट्र समिति (2 फीसदी), ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (5.39 फीसदी), वाईएसआर कांग्रेस (1.53 फीसदी), बीजू जनता दल (2.99 फीसदी), जनता दल (युनाइटेड) के 1.91 फीसदी मतों को मिलाकर राजग आधा मत आसानी से प्राप्त कर लेगा। इस तरह से देखा जाये तो मतगणना की गणित के अनुसार कोविन्द रामनाथ की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है।