(विजय श्रीवास्तव)
-कार्यक्रम में व्यापक बदलाव से प्रशासन हरकत में
-बाबा विश्वनाथ के साथ काल भैरव का भी करेंगे दर्शनपूजन
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुचेगें। योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में काफी बदलाव कर दिये गये हैं। जिसकों लेकर जिला प्रशासन में अफरातफरी का आलम है। कई स्थलों के स्थलीय निरिक्षणों के कारण प्रशासन परेशान है। पूरे रात योगी के स्वागत के मद्देनजर पूरे शहर को भव्य ढंग से सजाया गया है। कई स्थलों पर स्वागत द्वार बनाये गये हैं। सुरक्षा व्यस्था को लेकर पूरा प्रशासन चाक चैबन्द है। बुधवार को आये प्रोटोकाल के मुताबिक अब सीएम योगी बाबा विश्वनाथ के साथ काशी कोतवाल के चैखट पर भी माथा टेंकेगें। कार्यक्रम में बदलाव के चलते सीएम के निरिक्षण में घाटों का अब निरिक्षण नहीं होगा। इसके बदले बीएचयू में गंगा स्वच्छता पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
प्रोटोकाल द्वारा आयी सूचना के मुताबिक मिनट टू मिनट का कार्यक्रम निम्नवत है-
26 मई 2017:- सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से स्टेट विमान से शाम 4.25 पर बाबतपुर के लिए उड़ान भरेंगे। शाम 4.55 पर वे बाबतपुर एयर पोर्ट पहुंचेगंे।
4.50 पर बाबतपुर से सर्किट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे।
5.20 पर सर्किट हाउस पहुचेंगे।
5.20-6.55 तक का समय आरक्षित रहेगा।
6.55 पर कटिंग मेमोरियल के लिए प्रस्थान।
7.00 बजे कटिंग मेमोरियल पहुंचेगे।
7.00-8.30 तक के बीच कटिंग मेेमोरियल में आयोजित कार्यक्रम मे भाग लेंगे व एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
8.35 पर सर्किट हाउस पहंुचेंगे।
8.40 से 9.30 तक के बीच पार्टी संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ विचार विर्मश।
9.30 बजे शहर के प्रतिष्ठित लोंगो के साथ रात्रि भोज करेंगे।
रात्रि विश्राम।
27 मई को सुबह 6.15 पर सर्किट हाउस से कालभैरव के लिए रवाना। जहां 6.45 से काशी विश्वनाथ के लिए रवाना।
6.55-7.30 तक बाबा काशी विश्वनाथ मंिन्दर में पूजन अर्चन करेंगे।
7.40 से 10.10 के बीच कई स्थालों पर निरिक्षण करंेगें।
शिवप्रसाद गुप्त अस्पताल का निरिक्षण।
चैकाघाट लहरतारा ओवरब्रिज का निरिक्षण।
मडुवाडीह महमूरगंज ओवरब्रिज का निरिक्षण।
सामनेघाट रामनगर गंगा पुल का निरिक्षण।
दुर्गाकुंड तालाब का निरिक्षण।
शंकुलधारा तालाब का निरिक्षण।
10.15 पर रविन्द्रपुरी पीएम संसदीय कार्यालय पहंुचेगें।
10.15 से 10.45 तक बैठक में शामिल होंगे।
11.00 बजे अपराह्न सर्किट हाउस पहुचेगें।
11.00से 11.15 तक समय आरक्षित।
11.15 पर सर्किट हाउस से निकल कर 11.30 पर बीएचयू के स्वंतत्रा भवन पहुंचेगें।
11.30 से 12.20 तक स्वच्छ गंगा सम्मेलन में भाग लेंगे और गंगा सहित अन्य घाटों के बारें प्रधानों के साथ बैठक करेंगे।
12.30 पर सर्किट हाउस पहुंचेगें।
12.30 से 1.15 तक जलमार्ग विकास प्राधिकरण, भारत सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक।
1.15 से 2.15 तक भारत सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा।
2.15 से 2.45 तक समय आरक्षित।
2.50 पर मंडलीय कार्यालय पहंुचेगें।
2.50 से शाम 5.00 तक आयुक्त सभागार में वाराणसी मंडल के विकास कार्यो व कानून व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा। जिसमें वाराणसी मंडल के मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण प्रतिभाग करेंगे।
5.00 बजे मंडलीय कार्यालय से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।
5.25 बजे एयरपोर्ट पहुंचेगें।
5.30 बजे राजकीय विमान से लखनऊ के लिए रवाना।