-मुलायम सिंह यादव की अनदेखी से थे नाराज
-कहा जिसने पार्टी खड़ी की उसी की हो रही है उपेक्षा
-7 चुनाव बार चुनाव में लहराया था अपना परमच
लखनऊ। समाजवादी पार्टी की स्थिति इन दिनों खराब होती जा रही है। धीरे-धीरे पार्टी के पुराने नेता पार्टी का दामन छोडते जा रहे है। आज बदलते घटना क्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता व एमएलसी अशोक बाजपेई ने पद से इस्तीफा दे दिया है। मालूम हो कि विगत 12 दिन में समाजवादी पार्टी से 4 एमएलसी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अशोक बाजपेई ने कहा कि ‘‘मैंने अपना इस्तीफा समाजवादी पार्टी में नेताजी मुलायम सिहं यादव की हो रही उपेक्षा के कारण दिया है। जिसने पार्टी को खड़ा किया, आज पार्टी में उसी को दरकिनार किया जा रहा है।‘‘ अशोक बाजपेई सपा के बड़े नेताओं में शुमार और मुलायम के बेहद करीबी नेता माने जाते थे।