-टिकट न मिलने पर दूसरे पार्टी से भरा नामांकन
-कई पार्टी विरोधी गतिविधियों में थे संलिप्त
लखनऊ। हर पार्टी अपने भीतरघात से परेशान है। जैसे-जैसे उनके क्षेत्र में चुनाव करीब आता जा रहा है, वैसे-वैसे पार्टी के अन्दर के भीतरघात वालों के चेहरे बेनकाब होते जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने जहंा अपने राष्ट्रीय महिला सभा अध्यक्ष रंजना बाजपेई को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते बाहर का रास्ता दिखा दिया। पार्टी ने इस बीच अपने 7 अन्य बागी नेताओं को भी बर्खास्त कर दिया है जो पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ने के साथ विरोधियों के साथ प्रचार प्रसार कर रहे थे।
.प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुशीनगर के पूर्व विधायक डॉ.पीके राय को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है। उनपर आरोप है कि उन्हें सपा से टिकट नहीं मिला तो वह पीस पार्टी और निषाद पार्टी गठबंधन से तमकुहीराज से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं देवरिया के विजय प्रताप यादव को भी सपा से निकाला गया है, वह भी देवरिया से पीस पार्टी गठबंधन से चुनाव लड़ रहे हैं। कुशीनगर के ही सपा नेता अवधेश राय और पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र राय को भी बर्खास्त किया गया, ये दोंनो लोग टिकट मांग रहे थे, टिकट न मिलने पर पार्टी के विरोधी गतिविधियों में संग्लन थे। जबकि देवरिया के सपा नेता दयाशंकर यादव को बागी तेवर अपनाने की वजह से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। जबकि मऊ के घोसी से संजय सिंह और विजय यादव को बर्खास्त किया गया है, इन पर आरोप है कि टिकट न मिलने पर दोंनो लोगों ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया।
–