-अमित शाह के रोड शो में कर रही थी अपने लड़के का प्रचार
-इलाहाबाद से रंजना बाजपेई के लड़के को भाजपा से मिला है टिकट
लखनऊ। पुत्र मोह राजनीति में चढ़ कर बोलता है। अपने लड़के को टिकट दिलाने व जिताने के लिए हर स्तर पर उतर सकते हैं। कुछ ऐसा ही समाजवादी पार्टी की महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजना बाजपेई ने कर दिखाया। मंगलवार रंजना बाजपेई को पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण पार्टी से बर्खास्त कर दिया है। बाजपेई इलाहाबाद में मंगलवार को हुए रोड शो में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ अपने बेटे हर्षवर्धन बाजपेई के लिए प्रचार कर रही थी।
गौरतलब है रंजना बाजपेई के बेटे हर्षवर्धन बाजपेई को भाजपा ने इलाहबाद उत्तरी से टिकट दिया है। जिसको जिताने के लिए सपा की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजना बाजपेई अन्दर से लगी थी लेकिन हद तो तब हो गयी जब वे सपा सुप्रीमों अखिलेश व कांग्रेस के राहुल गांधी के इलाहाबाद में रोड शो के दौरान शो में शामिल होकर बल्कि अपने पुत्र हर्षवर्धन के साथ अमित शाह के रोड शो में प्रचार करते दिखी। इसकी भनक लगते ही सपा के आलाकमान में खलबली मच गयी और आनन फानन में उनको बाहर का रास्ता पकड़ा दिया गया।