समय पर न पहुंचने वाले 24 जिलाधिकारियों को नोटिस, आकस्मिक काॅल पर थे अनुपस्थित

dm
-17 जुलाई को टेस्ट में फेल हुए 24 डीएम
लखनऊ। समय से दफ्तर में उपस्थित न रहने वाले प्रदेश के 24 जिलाधिकारियोें की सरकार ने क्लास ली है। इसके तहत मुख्य सचिव ने इन जिलाधिकारियों को नोटिस भेज कर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। यह नोटिस शासन की ओर से की गयी आकस्मिक कॉल में अनुपस्थित पाए गए जिलाधिकारियों को दी गयी है।

dmmm
भेजे गये नोटिस में कहा गया है कि 24 अप्रैल को जनसमस्याओं के त्वरित निदान के सन्दर्भ में यह निर्देश दिया गया था कि जिलाधिकारी अपने कार्यालय में प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक उपस्थित हो कर आमजन की समस्याओं का निस्तारण करें। इसी सन्दर्भ में 17 जुलाई को प्रात; बजे के बाद आकस्मिक काॅल की गयी जिसमें प्रदेश के 24 जिलाधिकारी अनुपस्थित पाये गये। नोटिस में कहा गया है कि यह सरकार के आदेश की सीधे-सीधे अवहेलना है। कयास लगाये जा रहे हैं कि इन जिलाधिकारियों पर गाज गिर सकती है। इन जिलाधिकारियों में आजमगढ़, बलिया, मऊ, कुशीनगर, देवरिया, महराजगंज, बांदा, चित्रकुट, हमीरपुर, महोबा, झांसी, जालौन, फतेहपुर, गोंडा, बंदायू, बिजनोैर, बुलन्दशहर, बाराबंकी, आगरा, मैनपुरी, अलीगढ़, शाहजहाॅपुर, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, कासगंज व मेरठ जिलों के जिलाधिकारी रहे।

Share

Leave a Reply

Share