साधारण टिकट पर भी राजधानी-दुरंतों का ले सकते हैं लुत्फ

raj
-वेटिंग के दशा में  अन्य ट्रेनों का चुनना होगा विकल्प
-इसके लिए बाद में अतिरिक्त चार्ज भी नहीं देना होगा
-1 अप्रैल से होगी यह सुविधा
नई दिल्ली। भारतीय रेल अपने यात्रियों को एक और सुविधा देने जा रहा है। जिससे वह वेटिंग की दशा में अगर बुकिंग किए गये साधारण टिकट पर टिकट कन्र्फम नहीं होता है तो अगर राजधानी-दुरंतों में सीट है तो उसे उसमें यात्रा की सुविधा मिल सकती है। इसके लिए उसे विकल्प भरना होगा। इस सुविधा देने के लिए विकल्प के तौर पर रेल एक नयी स्कीम लाने जा रही है। रेलवे के इस विकल्प स्कीम के तहत आगामी एक अप्रैल से राजधानी और दुरंतों में आसानी से सफर करने की इच्छा रखने वाले यात्री मेल, एक्सप्रेस अथवा साधारण टिकट लेकर भी इन ट्रेनों में सफर कर सकेंगे।
रेलवे की ओर से की गयी घोषणा के अनुसार, किसी भी ट्रेन के लिए बुक कराये गये वेटिंग टिकट के बदले में उसी रूट की दूसरी ट्रेन में कन्फर्म सीट दी जायेगी। इस स्कीम के तहत साधारण मेल ट्रेन का टिकट लेने वाले यात्रियों को सुपरफास्ट, राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनों में भी सफर करने का मौका मिलेगा। यह विकल्प उन यात्रियों के लिए उपलब्ध होगा, जो बुकिंग के वक्त वैकल्पिक ट्रेन में सफर के विकल्प को चुनेंगे। इसकी शुरुआत ऑनलाइन टिकट बुकिंग कराने वालों से होगी। इसके बाद विंडो टिकट वालों के लिए भी इसका विस्तार होगा।
इस स्कीम के मुताबिक, दूसरी ट्रेन में सीट उपलब्ध कराये जाने पर बची हुई राशि लौटायी नहीं जायेगी। इसके अलावा, दूसरी ट्रेन का टिकट महंगा होने की स्थिति में अधिक चार्ज भी नहीं वसूला जायेगा। इस स्कीम के तहत रेलवे को प्रति साल पैसे की वापसी के तौर पर दी जाने वाली 7,500 करोड़ रुपये राशि की बचत होगी।

Share

Leave a Reply

Share