सावधान : आधार नंबर इंटरनेट सोशल मीडिया पर सार्वजनिक न करें, यूआईडीएआई ने एडवाइजरी की जारी

adhaar

-ट्राई प्रमुख आरएस शर्मा के सोशल मीडिया पर आधार नंबर शेयर करने कर हैंकरों के कारनामें के बाद एडवाइजरी की गयी जारी
-विपक्ष के आधार डाटा की सुरक्षा को लेकर रवेैया सख्त कांग्रेस सांसद पीएल पुनिया ने कहा कि मामला गंभीर है
नई दिल्ली। आधार प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने एक बयान जारी कर लोगों से कहां है कि वो इंटरनेट और सोशल मीडिया पर अपना आधार नंबर शेयर न करें और न ही उसे शेयर दूसरों को चुनौती दें। UIDAI ने ट्वीट करते हुए कहा है, ”लोगों को अपने आधार नंबर को किसी भी पब्लिक प्लेटफॉर्म, सोशल मीडिया और इंटरनेट पर पोस्ट नहीं करना चाहिए।” आधार प्राधिकरण ने कहा है कि मौजूदा कानून के तहत आधार नंबर जैसी निजी जानकारी सार्वजनिक करने की मनाही है। यूआईडीएआई का यह बयान वैसे इस समय सोशल मीडिया पर अपना आधार नंबर शेयर करने वाले ट्राई प्रमुख आरएस शर्मा के सोशल मीडिया पर अपना आधार नम्बर दे कर चुनौती देने के बाद हैंकरों द्वारा उनकी निजी जानकारी को सार्वजनिक किए जाने के बाद बाद आया। जबकि ट्राई चेयरमेन का दावा है कि उनका आधार नंबर हैक नहीं हुआ।

AASSHHOOKK 2

गौरतलब है कि आधार के डाटा के लीक होने के मामले को लेकर विपक्ष बराबर सत्ता दल को घेरता रहा है। इस बार फिर उसे एक और मौका मिल गया है। उधर अपना आधार नंबर ट्विटर पर सार्वजनिक कर विवादों में फंसे टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई के चेयरमेन आरएस शर्मा ने सोमवार को इंडियन एक्सप्रेस में एक लेख लिखकर अपनी देने की कोशिश की है। उन्होंने लेख में कहा है कि हैकर्स ने वो जानकारी हासिल की जो बिना आधार नंबर जाने बगैर गूगल की मदद से हासिल की जा सकती है। मैंने जो चुनौती दी थी उसमें मैं अब तक हारा नहीं हूं। जबकि वही हैकर्स दावा कर रहे हैं को वो सेंध मारने में कामयाब रहे। बहरहाल इस विवाद से एक बार फिर विपक्षी दलों को आधार डाटा की सुरक्षा पर राजनीति गर्म करने का मौका बैठे बैठाए मिल गया है।

LOHIYA 1

 

 

 

 

 

 

Share

Leave a Reply

Share