
विजय श्रीवास्तव
-कैण्ट से लहुराबीर होते हुए मैदागिन मछोदरी पार्क
-मछोदरी पार्क से राजघाट मार्ग
-4 से 12 जनवरी तक रहेगा यातायात प्रभावित
वाराणसी। पी डब्लू डी विभाग द्धारा हो रहे विकास कार्यो के दृष्टिगत वाराणसी के कई मार्गो पर यातायात डायवर्जन किया गया है। जिससे दो-तीन दिन आम जन को परेशानी का सामना करना पड सकता है। इसके लिए बेहतर है कि आप यातायात डायवर्जन के बारें में जानकारी ले कर निकल,े जिससे कम परेशानी उठानी पडे। यातायात विभाग ने वाराणसी द्वारा कैण्ट से लहुराबीर होते हुए मैदागिन मछोदरी पार्क, राजघाट मार्ग के नवनीकरण कार्य हेतु ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था की है।
इस सन्दर्भ में सुरेश चन्द्र रावत, पुलिस अधीक्षक यातायात, वाराणसी ने विज्ञप्ति जारी की है जिसके तहत निम्न स्थानों पर मार्ग नवनीकरण हेतु यातायात डायवर्जन किया गया हैः-
’1-इंग्लिशिया लाइन तिराहे से मलदहिया चौराहा तकः-
4 जनवरी से 6 जनवरी तक कार्य के दौरान यातायात डायवर्जन व्यवस्थाः-’
1.तेलियाबाग से मलदहिया होकर इंग्लिशिया लाइन जाने वाले वाहन मलदहिया से सिगरा होते हुए इंग्लिशिया लाइन की तरफ जा सकेंगे।
2.इंग्लिशिया लाइन से मलदहिया की तरफ जाने वाले वाहन सिगरा से आई0पी0 माल होते हुए मलदहिया की तरफ जा सकेंगे।
2-मलदहिया चैराहे से लहुराबीर चौराहा तकः-
07 जनवरी से 09 जनवरी तक कार्य के दौरान यातायात डायवर्जनः-’
1.लहुराबीर से मलदहिया होते हुए इंग्लिशिया लाइन की तरफ जाने वाले वाहन लहुराबीर से प्रदीप होटल होते हुए तेलियाबाग होकर मलदहिया, इंग्लिशिया लाइन की तरफ जा सकेंगे।
2.इंग्लिशिया लाइन से मलदहिया होते हुए लहुराबीर चैराहे की तरफ जाने वाले वाहन इंग्लिशिया लाइन से मलदहिया होते हुए तेलियाबाग, प्रदीप होटल होते हुए लहुराबीर चैराहे की तरफ जा सकेंगे।
3-मछोदरी से राजघाट तकः-
10 जनवरी से 12 जनवरी तक कार्य के दौरान यातायात डायवर्जनः-’
1.राजघाट की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें मछोदरी या मैदागिन की तरफ जाना है, वह वाहन राजघाट से कज्जाकपुरा, गोलगड्डा होते हुए अपने गन्तव्य की तरफ जा सकेंगे।
2.जिन वाहनों को मैदागिन से मछोदरी होते हुए राजघाट की तरफ जाना होगा, वह वाहन विशेश्वरगंज से गोलगड्डा अलईपुर माल गोदाम रोड होते हुए कज्जाकपुरा होकर राजघाट की तरफ जा सकेंगे।