
कैरियर डेस्क
-18 से 23 जुलाई के बीच जेईई मेन
-जेईई मेन के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 14 दिन पहले जारी होंगे
-23 आईआईटी संस्थानों में मिलता है एडमिशन
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है, जिसके चलते दर्जनों परिक्षाओं को सरकार को स्थगित करना पडा। इसी क्रम में अब लॉकडाउन के चलते जेईई एडवांस की परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है। अब यह परीक्षा 23 अगस्त को को कराने की घोषणा कर दी गई है। आज केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि जेईई एडवांस एग्जाम 23 अगस्त को करवाया जाएगा। काफी दिन से इसको लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई थी।

जेईई मेन के लिए एडमिट कार्ड के बारे में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि इस परीक्षा से 14 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किये जाएंगे। मालूम हो कि पोखरियाल ने मंगलवार दोपहर 12 बजे देशभर के छात्रों से वेबिनार के जरिए सीधा संवाद कर जेईई मेन और नीट परीक्षा की तारीखों की घोषणा की थी। जिसके बाद अब 18 से 23 जुलाई के बीच जेईई मेन आयोजित की जाएगी। जबकि नीट एंट्रेस 26 जुलाई को होगी। जेईई मेन क्लियर करने के बाद जेईई एडवांस में सफल होने पर देशभर के प्रतिष्ठित 23 आईआईटी संस्थानों में एडमिशन मिलता है। छात्र इन आईआईटी संस्थानों 11279 सीटों पर एडमिशन ले सकते हैं।