संजय कुमार श्रीवास्तव
-28 जुलाई को अन्तिम बहस पर निर्भर पर होगा समायोजन का फैसला
-कोर्ट ने समायोजन का कारण पूछा
वाराणसी। प्राईमरी व प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के समायोजन को लेकर मचे घमासान के बीच कोर्ट ने 28 तक रोक लगा दी है। हालाकि कोर्ट ने कहा है कि समायोजन की प्रक्रिया जारी रहेगी लेकिन 28 जुलाई को अन्तिम बहस होने के बाद इस पर कोई निर्णय होगा। कोर्ट के इस फैसले से शिक्षकों को कुछ दिनों के लिए राहत मिली है।
कोर्ट ने समायोजन की आवश्यकता पर प्रश्न खड़ा करते हुए पूछा कि क्या किसी स्कूल में 3 अध्यापक नहीं होने चाहिए। आरटीई एक्ट का पालन होना चाहिए। कोर्ट ने कहा कि समायोजन की प्रक्रिया भले ही चलती रहेगी लेकिन समायोजन प्रक्रिया अन्तिम आर्डर के अधीन ही होगा, अगर समायोजन गलत होगा तो वह निरस्त होगा।