रमरेपुर स्थित श्री चित्रगुप्त महाराज मंदिर का 31 वां स्थापना दिवस सम्पन्न

रमरेपुर स्थित श्री चित्रगुप्त महाराज मंदिर का 31 वां स्थापना दिवस सम्पन्न
श्री चित्रगुप्त मंदिर में पूजन अर्चन करती हुई रिबू श्रीवास्तव व कायस्थ बन्धुगण

विजय श्रीवास्तव
वाराणसी। कायस्थों के अराध्यदेव भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज के रमरेपुर पहाड़िया स्थित मंदिर का 31 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज का विधिवत श्रृंगार किया गया। वहीं दूसरी तरफ मंदिर में स्थापित समस्त देव का श्रृंगार, भोग एवम हवन-आरती किया गया।

स्थापना दिवस पर हवन करते हुए कायस्थ बन्धुगण

गौरतलब है कि श्री चित्र गुप्त जन कल्याण ट्रस्ट आयोजित स्थापना दिवस के अवसर पर विधिवत पूजा विमलेश पांडे द्वारा कराया गया है। इस दौरान उपस्थित दर्जनों कायस्थों ने जहां हवन में अपनी आहूति दी वहीं सामूहिक आरती में शरीक हुए। इस दौरान पूजा व हवन चित्रांश मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा की गयी। इस अवसर पर पार्षद शैलेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा भगवान श्री चित्रगुप्त प्रसाद के रूप में कलम चढ़ाई गयी जिसको सभी भक्त जनों को प्रसाद के रूप में वितरण कर दिया गया। समस्त स्थापना दिवस समारोह का संचालन श्री चित्र गुप्त जन कल्याण ट्रस्ट के महामंत्री अवधेश श्रीवास्तव द्वारा सम्पन्न कराया गया।

श्री चित्रगुप्त मंदिर में पूजन अर्चन करती हुई रिबू श्रीवास्तव, जया श्रीवास्तव व अवधेश श्रीवास्तव

स्थापना समारोह में श्रीमती रीबू श्रीवास्तव, प्रांतीय अध्यक्ष, सपा महिला प्रकोष्ठ उ प्र, श्रीमती जया श्रीवास्तव विश्व हिन्दू महासंघ,, एम एल श्रीवास्तव, जोगी श्रीवास्तव, गुलाब श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, मोहन लाल श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, बसंत लाल श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, डॉ कृपा नंद श्रीवास्तव, राजेन्द्र श्रीवास्तव आदि लोग सम्मिलित रहे।

Share
See also  Breaking News : एक बार फिर पलटी अपराधी को लेकर जा रही कार, एक बंदी समेत छह पुलिसकर्मी घायल
Share