कोरोना का कहर जारी : पहली बार देश में 24 घंटे में 4187 मौतें, 4,01,078 नए मामले दर्ज

कोरोना का कहर जारी : पहली बार देश में 24 घंटों में 4187 मौतें, 4,01,078 नए मामले दर्ज

विजय श्रीवास्तव
-लाख कोशिश के बाद भी नहीं रूक रहा है कोरोना का कहर
-देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 21892676
-कोरोना से कुल मौतों की संख्या 2,38,270 हो गयी है

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण ने अपना पूरा विकराल स्वरूप दिखाना शुरू कर दिया है। कोरोना ने अपने सभी पुराने रिकार्ड को ध्वस्त करते हुए विगत 24 घंटे में जहां 24 घंटों में 4 लाख से अधिक नये मामले दर्ज किए गए और पहली बार 4 हजार से अधिक मौत के मामले सामने आए हैं।

36 % की बम्पर छूट। घर बैठे प्राप्त करने के लिए क्लीक करें:-


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में आए नए मामलों की संख्या 401078 दर्ज की गई है वहीं 4187 मौतों का आंकड़ा है। वैसे 24 घंटे में 3,18,609 लोग रिकवर हुए और अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए हैं। मालूम हो कि इससे पहले 6 मई को भारत में 3,980 संक्रमितों की मौत हुई थी जो उस दिन तक का देश में मृतकों का सबसे अधिक आंकड़ा था।

22 % की बम्पर छूट। घर बैठे प्राप्त करने के लिए क्लीक करें:-


देश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 2,18,92,676 हो गई और कुल मौतों की संख्या 2,38,270 हो गई है। अभी देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,23,446 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,79,30,960 है।

Share
Share