5 Kg LPG Gas सिलेंडर अब मिलेगा राशन की दुकान पर

5 KG LPG cylinder from ration shops
5 KG LPG cylinder from ration shops

न्यूज डेस्क
मुरादाबाद। दीपावली से पहले राशन कार्ड धारकों को मिल सकती है एक और खुशखबरी। अब सरकार राशन की दुकान से ही 5 किलों का एलपीजी सिलेंडर देने की तैयारी कर रही है। यह योजना राशन लेने वाले कार्डधारकों के लिए शुरू की गयी है। इस योजना के तहत एक पांच किलो वजन वाला गैस सिलेंडर प्रदान किया जाएगा।


दीपावली से पहले शुरू करने की योजना


दीपावली में सभी राशन की दुकानों से सिलेंण्डर बेचना शुरू करने की योजना बनाई है। इस सन्दर्भ में आपूर्ति विभाग और तेल कंपनियों के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी हुई। मालूम हो कि राशन दुकान संचालक बराबर अपने कमीशन को बढ़ाने मांग कर रहे हैं। वहीं अब सरकार कमीशन को न बढा कर उनकी इनकम को बढाने के विकल्प पर ही विचार कर रही है। सरकार वैसे इसके साथ ही राशन में ही जन सेवा केंन्द्र खोलने की प्लानिंग कर रही है। जहां से आय, जाति, निवास सहित अन्य दस्तावेजों को बनाया जायेगा।


किस रेट में मिलेगा एलपीजी गैस सिलेण्डर


उज्ज्वल गैस के कनेक्शन के धारकों के लिए पांच किलो की रियायती सिलेंडर दर 339 रुपये (यह कीमत अधिक और कम भी हो सकती है)। जबकि वहीं अन्य लोंगो को यह सिलेंडर 526 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा। जिससे गांव देहात के लोंगो को 5 किलों वाले गैस सिलेण्डर लेने के लिए भटकना नहीं होगा। अभी शुरूआत दौर में एक राशन दुकानदार को 20 सिलेण्डर ही रखा जायेगा। जिसे बाद में बढाया जायेगा। इस सन्दर्भ में जिला पूर्ति अधिकारी ने जानकारी दी कि दीपावली के पहले इस योजना को प्रारम्भ करने का प्रस्ताव है जिसे मुरादाबाद जिले की 1200 से अधिक दुकानदारों के यहां से एलपीजी सिलेण्डर बेचने की योजना है।


राशन खरीदार 20 सिलेंडर स्टोर कर सकता है


राशन खरीदार समय पर बीस पूर्ण सिलेंडर रख सकते हैं ल। इसके साथ ही, स्टोर मालिकों को स्टोर में अग्नि सुरक्षा के उपाय भी करने होंगे। शासन द्वारा स्थापित नियमों को मुख्य सचिव के आदेश से आपूर्ति विभाग और तेल कंपनियों के अधिकारियों के खाद्य भंडार के मालिकों के साथ बैठक में सूचित किया गया था। इसके लिए राशन की दुकानों को 45 रूपये प्रति सिलेण्डर कमीशन दिया जायेगा। वैसे इसके लिए राशन दुकानदारों को फायर ब्रिगेड विभाग से एनओसी लेना अनिवार्य होगा।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने कहा कि दीपावली से पहले बिक्री के लिए दुकानों में पांच किलो गैस का पाकगृह बेचा जाता है। मुरादाबाद वजीमत क्षेत्र में 12 सौ से अधिक खरीदारों के साथ सिलेंडर की बिक्री यहां की जाएगी। वैसे इस योजना को पूरे प्रदेश में नवम्बर तक शुरू करने की योजना है।

Share
Share