जन औषधि दिवस के छठवें दिन फार्मेसी छात्रों के बीच सम्पन्न हुआ भव्य कार्यक्रम

जन औषधि दिवस
जन औषधि दिवस

न्यूज दिवस
वाराणसी। घर-घर तक प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि के अलख जगाने व प्रचार-प्रसार के दृष्टिगत चलाए जा रहे हैं सप्ताव्यापी कार्यक्रम के छठवें दिन बाबतपुर स्थित के. जे. कॉलेज आफ फार्मेसी में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान जहां कॉलेज के फार्मेसी की नयी पौध के रूप में पढ रहे छात्रों को भी इस परियोजना से जोडने की कोशिश की गयी।


छठवें दिन आयोजित कार्यक्रम के दौरान परियोजना के मानवेंद्र सिंह चौहान, वरिष्ठ विपरण अधिकारी ने परियोजना के बारें में विस्तार से बताते हुए कहां कि आम जन मानस को सस्ती और अच्छी दवाइयां उपलब्ध कराने का कार्य जन औषधि केंद्रों के माध्यम से पूरे देश में भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। इस दौरान तहसील के सामने स्थित जन औषधि केंद्र के व्यवस्थापक अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि महंगी दवाइयों का चलते किसी के मरने की नौबत ना आए, इसीलिए जन औषधि केंद्र के माध्यम से 50 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक सस्ती दवाएं मार्केट में उपलब्ध कराई जा रही है।
उक्त अवसर पर दर्जनों फार्मेसी के छात्रों सहित मुख्य रूप से विनय पांडे (अखिल भारतीय फार्मेसी एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष), पंकज कुमार त्रिपाठी, प्रवीण मौर्य उपस्थित रहे।

Share
See also  Breaking News : एक बार फिर पलटी अपराधी को लेकर जा रही कार, एक बंदी समेत छह पुलिसकर्मी घायल
Share