
विजय श्रीवास्तव
-मामूली फीस देकर आप घर बैठे बदल सकते हैं नाम व पता
नई दिल्ली। कई बार ऐसा होता है कि Aadhaar Card में नाम और पता में गलतियॉ रह जाती है। जिससे हमें बैंक, राशन कार्ड या अन्य डाकुमेंट में देने में नाम व पता के दूसरे अपने डाकुमेंट से मैच नहीं करता है। तो परेशानी उठानी पडती है लेकिन अगर ऐसा है तो आप परेशान न हो। आपका Aadhaar Card में नाम व पता अपडेट किया जा सकता है और वह भी घर बैठे व मामूली से चार्ज जमा कर लेकिन Aadhaar Card किसी भी व्यक्ति का बहुत ही महत्वपूर्ण डाकुमेंट होता है।
Aadhaar Card के साथ सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह किसी भी नागरिक को उसके पूरे जीवन में केवल एक बार ही आधार नंबर जारी किया जाता है। यानि सीधा अर्थ है कि यह दोबारा नहीं बन सकता है। गायब होने पर आपके फिंगर प्रिन्ट, मोबाइल नम्बर, आधार नम्बर के आधार पर भी आपका खोया हुआ आधार कार्ड प्राप्त किया जा सकता है। दूसरी बात यह है कि ओटीपी के बिना आप किसी भी तरह का बदलाव अपने आधार डेटा में नहीं कर पायेंगे।
आज के समय की बात करे तो आधार Aadhaar Card के बिना कोई भी वित्तीय काम को पूरा करना मुश्किल का काम है। यह किसी व्यक्ति का सबसे अधिक पहचान का जरूरी दस्तावेज बन गया है। बैंक में खाता खोलने से लेकर किसी भी सरकारी स्कीम का लाभ लेने तक, हर काम के लिए Aadhaar Card की जरूरत पड़ती है। इसलिए आधार होने के साथ जरूरी है कि उस पर दर्ज आपकी डिटेल्स भी पूरी तरह से सही हो अन्यथा आपको परेशानी उठानी पड सकती है।

पहले Aadhaar Card में नाम व पता या अन्य कोई चीज को बदलने के लिए आधार कार्ड सेन्टर जाना पडता था लेकिन अब आपको अगर अपने आधार में किसी भी तरह के अपडेट करवाने हैं तो ये आसानी से हो जाता है। आप अपने आधार में नाम और पता अपडेट (https://myaadhaar.uidai.gov.in/) करवा सकते हैं। वैसे इसके लिए भी UIDAI ने एक लिमिट तय की गई है कि कोई व्यक्ति आधार कार्ड में कितनी बार नाम व पता को अपडेट करवा सकता है। यानि आप आधार कार्ड में बार-बार नाम और पता अपडेट नहीं करवा सकते है।
कई बार ऐसा होता है कि आधार बनावाते समय कोई जानकारी गलत दर्ज हो जाती है। तो क्या उसे सुधारा जा सकता है तो इसका उत्तर है हॉ। बस एक लिमिट तय की गयी है। आइए देखते है कि
Aadhar Card में कोई जानकारी को कितनी बार जीवन में बदल सकते हैं
-पहला तो आधार कार्ड नम्बर जीवन में केवल एक बार ही बनता है। उसे दोबारा नहीं बनवाया जा सकता है।
-एक बात आप नोंट कर लें कि आप आधार डेटा में बार-बार अपने नाम को नहीं बदल सकते हैं।
अपने सम्पूर्ण जीवन में आप आधार में केवल एक बार अपने जेंडर को बदल सकते हैं।
-कोई भी आधारकार्ड होल्डर बार-बार एड्रेस चेंज नहीं कर सकता है।
-UIDAI के अनुसार कोई आधारकार्ड होल्डर अपने आधार डेटा में जीवनभर में सिर्फ दो बार ही आपना नाम बदलवा सकता है।
-इसके साथ ही आप आधार कार्ड में आप केवल एक बार ही अपनी जन्मतिथि को बदल सकते हैं।
आधार कार्ड में बदलाव करने के लिए क्या करना होगा
अब आइए हम आपको बताते है कि यदि आपको आधार कार्ड में कोई बदलाव करना है तो क्या करना होगा। तो आपको किसी भी तरह के बदलाव को करने के लिए आपको
-सर्वप्रथम इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना होगा। तभी आप किसी भी तरह का सुधार कर पायेंगे।
-एक बात और ध्यान देने योग्य है कि नाम, पता या जेंडर से जुड़ी जानकारी को अपडेट करने के लिए आपके पास आपका रजिस्टर्ड फोन नंबर आपके पास होना चाहिए जो आपने अपने आधार कार्ड में दिया है क्योंकि उस पर आए ओटीपी के बिना आप किसी भी तरह का बदलाव अपने आधार डेटा में परिवर्तन नहीं किया जा सकता है।
-यानि आपको बदलाव करना है, तो न्प्क्।प् की वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करना होगा।
-अब आपको अपना आधार कार्ड का नंबर और कैप्चा कोर्ड को दर्ज करना होगा।
-इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। उसे दर्ज करें और लॉगइन के बाद होमपेज पर जाएं और प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लिक कर दें।
-अब आप देखत है कि आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाता है।
–अब यहां सावधानी से अपना नाम बदलें (Name ) के ऑप्शन को सलेक्ट करें और सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट स्कैन करके अटैच कर दें। यहां यह ध्यान देने की बात है कि जो सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट आप अटैच करते है नाम उसी के अनुसार होना चाहिए। अन्यथा आप का नाम नहीं बदलेगा।
-अब आप इसके बाद सबमिट करें और ’ओटीपी सेंड करें’ विकल्प को चुनें।
-एक बार फिर आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। उसे डाल दें।
-अब आप ज्योंहि ओटीपी भरेंगे तो आपके नाम में बदलाव का आवेदन सबमिट हो जाएगा।
तो आपने देखा कि इस तरह से आप घर बैठे आपका आधार कार्ड अपडेट हो जाता है। इसे चेंज होने में कुछ दिन लगता है जिसे आप घर बैठे ही डाउनलोड कर निकाल सकते हैं।