’एक कदम मातृ शक्ति की ओर’ के तहत अपारिजता सोनकर ने महिलाओं का किया सम्मान

अपारिजता सोनकर ने महिलाओं का किया सम्मान
अपारिजता सोनकर ने महिलाओं का किया सम्मान

विजय श्रीवास्तव
-जन औषधि परियोजना के तहत तीसरे दिन महिलाओं को किया गया स्वास्थ्य के प्रति जागरूक
वाराणसी। जन औषधि परियोजना के साप्ताहिक कार्यक्रम जन औषधि सप्ताह के अंतर्गत आज तीसरे दिन 03 मार्च को ’एक कदम मातृ शक्ति की ओर’ के तहत विशेष रूप से आधी आबादी पर फोकस किया गया। जन औषधि केंद्र, सिकरौल, भोजुबीर (सदर तहसील के सामने) आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अपराजिता सोनकर ने जहां महिलाओ को सशक्त होने के लिए प्रेरित किया, वहीं महिलाओं को निःशुल्क सैनिटरी पैड व अन्य दवाएं वितरित की गयी।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के अंतर्गत सात दिवसीय जन औषधि दिवस मनाया जा रहा है जिसके तहत आज तीसरे दिन आज दिनांक 03 मार्च को जन औषधि केंद्र सिकरौल, भोजुबीर पर एक कदम मातृ शक्ति की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दोरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अपराजिता सोनकर ने उपस्थित मातृशक्ति को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से सस्ती भी अच्छी भी दवाइए आम जन को 50 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक सस्ती दवाएं दी जा रही है। जो विशेष कर गरीबों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। उन्होंने इसका प्रचार प्रसार ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से करने पर जोर दिया।

उक्त अवसर पर डॉक्टर निष्ठा अधोलिया ,ने महिलाओ को होने वाली बीमारी से बचाव के तरीके बताए और बताया की जन औषधि केंद्र से मात्र 1 रुपए मैं सुविधा सैनिटरी पैड मिलता है इस का महिला इस्तेमाल कर अपना खर्च बचा सकती है। वरिष्ठ समाजसेविका रंजना गौर ने समाज में महिलाओं के वर्तमान हालात पर जानकारी शेयर करते हुए जन औषधि केन्द्र का भरपूर लाभ लेने के महिलाओं को प्रेरित किया।

See also  Breaking News : एक बार फिर पलटी अपराधी को लेकर जा रही कार, एक बंदी समेत छह पुलिसकर्मी घायल

उक्त अवसर पर प्रज्ञा मिश्रा, जिला मंत्री, उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने कविता के माध्यम से जागरूक किया। उक्त कार्यक्रम में 100 से अधिक महिलाओं को जन औषधि को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस दोरान जन औषधि केंद्र संचालक अरविंद श्रीवास्तव, सिकरौला, भोजुबीर (सदर तहसील के सामने) व मानवेंद्र सिंह चौहान, वरिष्ठ विपरण अधिकारी, प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना की गौरवमयी उपस्थित रही।

Share
Share