आर्यन खान ड्रग्स की आचं बनारस पहुंची, वन्देमातरम् समिति ने फूंका नवाब मलिक का पोस्टर

राकेश श्रीवास्तव
-समीर वान्खेडे के समर्थन में उतरी वन्देमातरम समिति

वराणसी। सुपर फिल्मी स्टार शाहरूख खान के पुत्र आर्यन खान के ड्रग्स मामले में हुई गिरफ्तारी को लेकर एनसीबी के जोनल अधिकारी समीर वान्खेडे सवालों के घेरें में आ चुके हैं। अब इस मामले का पूरी तरह से राजनीति हो चुका है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने जहां समीर वान्खेडे पर आरोपो की बौछार कर दी है वहीं अब समीर के समर्थन में लोग सामने आने लगे हें। आज इसकी आचं बनारस में भी देखने को मिली।


वन्देमातरम् समिति के अध्यक्ष अनुप जायसवाल के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर महाराष्ट्र में एनसीबी के जोनल अधिकारी समीर वान्खेडे के समर्थन में उतर कर भारत सरकार से उन्हें सुरक्षा देने की मांग करते हुए महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक का पूतला फूंक कर अपना विरोध जाहिर किया।


सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि समीर वान्खेडे सच्चाई की लडाई लड रहे हैं जिससे तिलमिलाए ड्रग माफियाओं मे खलबली मची है। नवाब मलिक ड्रग माफियाओं का सरगना हैं। जिसके कारण वो सबसे ज्यादा तिलमिला रहा है नवाब मलिक ने एक ईमानदार अधिकारी के ऊपर पैसे लेने के बाद जो कही है वह सरासर निराधार है इन जैसे कई अधिकारी आगे की भी ड्रग्स माफियाओं पर कार्रवाई किए हैं उनको अनुचित तरीके से फंसाया गया है। इसमें जो भी अधिकारी सम्मिलित हैं उनको भारत सरकार से निवेदन करते हैं कि उन सभी को सुरक्षा मुहैया करवाएं।


कार्यक्रम का नेतृत्व अध्यक्ष अनुप जायसवाल,संचालन सोमनाथ विश्वकर्मा तथा धन्यवाद ओमप्रकाश यादव बाबू ने किया। कार्यक्रम में पार्षद शैलेन्द्र श्रीवास्तव मुन्ना, पार्षद मदन दुबे, अनुप गुप्ता एड,मंगलेश जायसवाल,धीरेन्द्र शर्मा,सिद्धनाथ गौण अलगु ,जय विश्वकर्मा गोलू, विपुल पाठक, प्रितोष यादव, आनंद गोस्वामी, सुजीत प्रजापति आदि उपस्थित।

Share
Share