
टेक न्यूज
अगर आप WhatsApp बिजनेस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह न्यूज आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकती है। WhatsApp ने हाल ही में बिजनेस एप के लिए WhatsApp premium सब्सक्रिप्शन को स्टार्ट कर दिया है। वैसे अभी इसका अपडेट कुछ ही व्हाट्सएप यूजर्स को मिल रहा है लेकिन व्हाट्सएप प्रिमियम के अपडेट का बीटा यूजर्स के लिए शुरू कर दिया गया है। इसकी जानकारी की अगर बात की जाए तो व्हाट्सएप के फीचर्स को ट्रेक करने वाले WABetaInfo ने दी है। जो काफी काम की है। इसके चलते बीटा यूजर्स अपने एप में WhatsApp premium के मीनू को आराम से देख सकता है।
WhatsApp premium के कई अन्य आकर्षक फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे। जो काफी लाभदायक सिद्ध होंगे।
जैसा कि आप जानते हैं कि WhatsApp premium सब्सक्राइबर का उपयोग बिजनेस एप के लिए ही किया जाता है। तो अगर आप सामान्य व्हाट्सएप यूजर्स है तो आपको तनिक भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। प्रीमियम सब्सक्राइबर के लिए बिजनेस एप यूजर्स को अलग से कॉन्टेक्ट लिंक को कस्टमाइज करने का अलग से भी एक ऑप्शन दिया जाता है। जो आपके सामान्य व्हाट्सएप यूजर्स पर नहीं दिखेगा।
वैसे इस WhatsApp premium का अपडेट आने के सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि बिना फोन नंबर टाइप को आइप किए ही आपका बिजनेस अकाउंट से कनेक्ट हो जायेगा। वैसे इसके लिए प्रीमियम सब्सक्राइबर के लिए यूजर्स को अतिरिक्त पैसा देना होता है। इसके साथ ही इसका एक और बडा फायदा यह भी होता है कि आप एक ही नंबर से 10 डिवाइस में एक अकाउंट का इस्तेमाल आसानी से कर पाएंगे और एक साथ आप 32 लोगों से एक साथ वीडियो कॉल से कनेक्ट कर सकेंगे जिससे आप इसका लाभ अपने बिजनेस में आसानी से सकते हेंं।