
कार्त्तिकेय श्रीवास्तव
क्रिकेट प्रेमियों के लिए आगामी T20 World Cup 2024 टूर्नामेंट बहुत ही रोमांचक होने वाला है। ICC ने इसमें बहुत कुछ बदलाव कर दिया है। जिससे मैच अब काफी रोमाचंक होने वाला है। जैसा कि आज जानते है कि अभी तक T20 World Cup टूर्नामेंट में अधिक से अधिक 12 टीमें ही खेल पायी हैं लेकिन अब अगला T20 World Cup में होने वाले T20 World Cup 2024 में 20 टीमें खेलेंगी। मेजबानी वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका मिलकर करने वाले हैं। यानि इस बार दो देशों में यह टूर्नामेंट हो सकता है।
आइए देखते हैं कि इस T20 World Cup 2024 के लिए ICC ने फॉर्मेंट में बड़ा बदलाव क्या-क्या किया है-
1-अब अगला 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्डकप में 20 टीमें खेलेंगी अभी तक 12 टीमें ही खेलती थीं।
2- नये बदलाव के तहत अब 20 टीमों वाले इस टूर्नामेंट को नॉकआउट समेत कुल तीन स्टेज में खेला जाएगा।
3- सभी 20 टीमों को 4-4 के कुल 5 ग्रुप में बांटा जाएगा।
4-पाचां ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर-8 में प्रवेश करेगी।
5-जबकि इसके बाद फिर सभी आठ टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा जाएगा।
6- सुपर-8 स्टेज में दोनों ग्रुप की दो-दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी।
7-दो सेमीफाइनल मुकाबले के जरिए दो टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी।
8-12 टीमें पहले ही इस वर्ल्ड कप के लिए अपना स्थान पक्का कर चुकी हैं
9- वेस्टंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका मेजबान होने के नाते आगामी टी20 विश्व कप के लिए सीधे क्वालिफाई कर लिया।
10- टी20-2022 के सुपर-12 स्टेज की शीर्ष 8 टीमों को टी20-2024 के लिए डायरेक्ट एंट्री मिली है. इनमें न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड शामिल है.
11-आईसीसी रैंकिंग (14 नवंबर) के आधार पर अफगानिस्तान और बांग्लादेश को भी डायरेक्ट एंट्री मिल चुकी है।
12-टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बाकी की 8 टीमों का फैसला रीजनल क्वालिफिकेशन के आधार पर किया जायेगा।
13- इस क्वालिफिकेशन में अफ्रीका, एशिया और यूरोप के पास दो -दो क्वालिफिकेशन स्पॉट है।
14-जबकि अमेरिका और पूर्वी एशिया प्रशांत के पास 1- 1 स्लॉट बचे हैं।
15- जिम्बाब्वे, नामीबिया, स्कॉटलैंड, आयरलैंड जैसी टीमों के पास रीजनल क्वालिफिकेशन के जरिए जगह बनाने का सुनहरा मौका होगा।
