
सुनीता श्रीवास्तव
-हिन्दु संगठनों का फिल्म ब्रह्मास्त्र का विरोध पूरी तरह से बेअसर
-9 सितम्बर को हुई सिनेमा घरों में शुरू, उमड़ी भारी भीड़
मुम्बई। स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितम्बर को सिनेमाघरों में अपना करिश्मा दिखाने लगी है। वैसे ब्रह्मास्त्र को लेकर इस समय काफी समय से जबरदस्त हो हल्ला मचा हुआ है लेकिन भारतीय फिल्मों के साथ एक बात आए दिन देखने को मिलती है कि जिसका जितना विरोध होता है वह फिल्म उतना ही चलती है। कुछ ऐसा ही ब्रह्मास्त्र के पहले दिन सनीमाहाल में दस्तक के साथ देखने को मिला। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ने फर्स्ट डे लगभग 36 करोड़ रुपये की कमाई की है वहीं दो दिनों में 100 करोड़ रुपये की कमाई कर अपने सफलता का झंडा गाड़ दिया।

रिलीज होने से पहले इस फिल्म के बायकॉट करने का भी ट्रेंड भी खूब चला। सोशल मीडिया वाट्सएप, फेसबुक, टवीटर पर इस फिल्म को न देखने के लिए भी कुछ तथाकथित लोंगो द्धारा अभियान भी चलाया गया। यहा तक कि एक मंदिर में प्रवेश करने पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का जोरदार विरोध तक किया गया लेकिन लगता है कि इस सबका ब्रह्मास्त्र फिल्म पर जैसा नाम है वैसा उसपर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा।
अब कुछ लोंगो को तो लगता है कि यह भारत में एक चलन चल पडा है कि रिलीज के पहले किसी फिल्म को बायकाट करने का किसी भी तरह से गेम कर दों और फिर वह फिल्म को देखने के लिए लोग भागने लगते हैं लेकिन वहीं एक और बात भी है कि अगर फिल्म अच्छी हो, तो दर्शक थिएटर तक खुद ब खुद दौड़े चले आते हैं। जैसा कि ब्रह्मास्त्र के प्रति लोगों की दीवानगी देखने को मिल रही है।

फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लीड रोल में हैं। इसका एम कारण फिल्मी दुनिया के शाहंशाह के अमिताभ बच्चन के साथ धुरन्धर कलाकार आलिया-रणबीर के अलावा मौनी रॉय, नागार्जुन ने फिल्म में अहम रोल अदा किया है। फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरती भी दिख रही है. ब्रह्मास्त्र हिट है या सुपरहिट, ये तो वक्त बतायेगा, लेकिन ब्रह्मास्त्र के प्रति फैंस का क्रेज और ओपनिंग डे का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बता रहा है कि ये फिल्म आगे चलकर बड़ा कमाल करने वाली है। ब्रह्मास्त्र का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है, जिसे बनाने में उन्हें 9 साल का वक्त लगा है।
क्या है इस फिल्म की स्टोरी
ब्रह्मास्त्र एक साई-फाई फिल्म है जो टेक्नोलॉजी के अनोखे प्रयोग से बनी है और इसमें कमाल के वीएफएक्स का प्रयोग किया गया है। वहीं ’ब्रह्मास्त्र’ की कहानी रणबीर कपूर द्वारा निभाए गए शिवा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो आग के साथ अपने अनोखे रिश्ते के साथ एक यात्रा पर निकलता है। वहीं, आलिया भट्ट ईशा की भूमिका निभाती हैं, जो शिवा की प्रेमिका हैं। इनके अलावा ’ब्रह्मास्त्र’ में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, फिल्म में शाहरुख खान ने कैमियो किया है।