
ब्रेकिंग न्यूज
-उमेश पाल की हत्या के 48 दिन बाद मारा गया असद व गुलाम
झासी। Breaking News : आखिरकार यूपी एसटीएफ की जॉबाज टीम ने माफिया अतीक अहमद के बेटा असद और शूटर गुलाम को झांसी में यूपी में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। सरकार ने दोनों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। उमेश पाल को 24 फरवरी 2023 को कचहरी से घर लौटते समय उसके घर पर ही कार से उतरते हुए असद व गुलाम सहित 6 अपराधियों ने गोलियों से भून दिया गया था।
उमेश पाल हत्याकांड में यूपी एसटीएफ ने आज बड़ी सफलता पाते हुए घटना के 48 दिन बाद माफिया अतीक अहमद के तीसरे बेटे असद और शूटर गुलाम अहमद का झांसी में एनकाउंटर किया। जिसे यूपी एसटीएफ ने अंजाम दिया। यह दोनों अपराधी भी उमेश पाल को 24 फरवरी 2023 को उनके घर में घुसकर गोलियों से भूनने के बाद से फरार चल रहे थे। उनकी तलाश में पुलिस सहित एटीएफ की तमाम टीम लगाई गयी थी। जिसे आज यूपी एसटीएफ ने दोंनो ने झांसी में कार गिराया।

गौरतलब है कि उमेश पाल को 24 फरवरी 2023 को उनके घर में घुसकर गोलियों से भूनने का अतीक अहमद का बेटा असद समेत छह शूटर गोली और बम मारते हुए सीसीटीवी में दिखे थे। जिसमें उनका साफ चेहरा भी दिखने से पुलिस को पहचाने में विशेष कोई परेशानी का सामना नहीं करना पडा। घटना के दूसरे दिन ही उमेश की पत्नी ने अतीक, अशरफ, शाइस्ता, अतीक के बेटे, गुड्डू मुस्लिम, उस्मान समेत अतीक के कई अज्ञात गुर्गों और सहयोगियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तब से पुलिस सक्रियता से इन अपराधियों पर शिंकजा कसने में लग गयी थी। पुलिस ने वैसे उस्मान उर्फ विजय चौधरी को पहले ही एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। असद, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान पर पांच-पांच लाख का इनाम घोषित किया गया था।
एसटीएफ के अधिकारियों के मुताबिक, बृहस्पतिवार दोपहर झांसी में असद और गुलाम के होने की सूचना पर टीम ने घेराबंदी की। दोनों ने फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में दोनों मारे गये। उनके पास से विदेशी पिस्टल मिली है। असद अहमद पर एक मुकदमा था और पांच लाख का इनाम था। जबकि गुलाम पर छह मुकदमे थे और पांच लाख का इनाम था।
अतीक अहमद के पांच बेटे हैं-
माफिया डान अतीक अहमद के पांच बेटे हैं। बड़ा बेटा उमर लखनऊ जेल में बंद है। दूसरे नंबर का अली नैनी जेल में है। जबकि आज तीसरे नम्बर का बेटा असद अहमद झांसी में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया । चौथे और पांचवे नंबर के नाबालिग बेटे आज बाल सुधार गृह राजरूपपुर में हैं।