Breaking News : ”मूसेवाला जैसा हाल करेंगे” फिर दी धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एक कद्दावर राजनेता को

Breaking News
लॉरेंस बिश्नोई

Breaking News
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खौफ दिन पर दिन बढता जा रहा है। अभी हाल में बॉलीवुड स्टार सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी देने से पूर्व पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर आरोप लगे हैं। अब इस बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने शिवसेना नेता संजय राउत को धमकी देते हुए कहा है कि उनका भी मुसेवाला जैसा हाल कर देंगे। जिसके बाद संजय राउत ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में पुरी तरह से जुट गयी है। इसको लेकर महाराष्ट्र में सियासत तेज हो गयी है।

इसे भी पढें : April Grah Gochar 2023 : अप्रैल माह पांच राशि वालों की रहने वाली है बम-बम
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने जानकारी दी है कि शिवसेना (उद्धव ठाकरे) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को धमकी भरा मैसेज मिला है। जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने संजय राउत को धमकी दी है कि सिद्धू मूसेवाला गैंग की तरह ही उनकी हत्या कर दी जाएगी। जिसपर संजय राउत ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढें : Breaking NewsPM मोदी की डिग्री मांगने पर CM केजरीवाल पर कोर्ट ने ठोका 25 हजार का जुर्माना, केजरीवाल बोले- क्या ये जानने का हक नहीं?
अगर मीडिया रिपोर्ट्स की बात की जाए तो शिवसेना (उद्धव ठाकरे) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को भेजे गए धमकी भरे संदेश में कहा गया है कि ’दिल्ली में मिला तो एके47 से उड़ा दूंगा।’ साथ ही कहा है कि ’तू और सलमान फिक्स हैं।’ वैसे इस सन्दर्भ में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई के तहत इस मामले में पुणे से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है, जिसे मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।


धमकी मिलने पर संजय राउत ने क्या कहां :-


लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से मिली धमकी के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि ’उन्हें धमकी भरा संदेश मिला है और मैंने इसके बारे में पुलिस को सूचना दे दी है। मैं डरूंगा नहीं। पहले भी मुझ पर हमले की कोशिश की गईं लेकिन पुलिस क्या कर रही है? गृहमंत्री क्या कर रहे हैं?’ संजय राउत का कहना है कि महाराष्ट्र में नई सरकार के आने के बाद हमारी सुरक्षा हटाई गई। अब हमें जान से मारने की धमकी मिल रही है।


मूसेवाला की हत्या और सलमान व उनके पिता को धमकी का भी लॉरेंस पर लग चुका है आरोप :-


गौरतलब है कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर आरोप लगे हैं। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की बीते साल गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यही तक नहीं मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को भी बीते दिनों धमकी भरा संदेश मिला था। इसका भी आरोप लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर ही लगा था। इसके साथ ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग बॉलीवुड स्टार ने हाल में जहां सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दे चुका है वहीं उनके पिता सलीम खान को भी पत्र भेज कर धमकी दे चुका है। अब एक बार फिर शिवसेना नेता संजय राउत को लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है।

Share
Share