
लखनऊ। अगर आप यूपी निवासी है और आए दिन UP Roadways के जनरल बसों से एक दूसरे शहरों में आते-जाते हैं तो आपके लिए खुशखबरी। अब आप को एसी बसों की तरह साधारण बसों में भी घर बैठे ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा मिलेगी। अब आप उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम की साधारण बसों की सीटों पर भी अब विभाग के अधिकारिक वेबसाइट onlineupsrtc-co-in पर घर बेठे ऑनलाइन बुक की कर सकेंगे।
रोडवेज के एमडी संजय कुमार के अनुसार विभाग ने लंबी दूरी के 2,400 बसों को इसके लिए टारगेट किया गया है। जिसमें 15 नवंबर से सीट बुकिंग की तैयारी की जा रही है। वेसे वर्तमान में रोडवेज की जनरथ, वोल्वो और एसी बसों में ही ऑनलाइन बुकिंग लोग घर बैठे करा रहे हैं। अब यह साधारण बसों में भी हो सकेगा। जानकारी के मुताबिक इस बाबत रोडवेज के आधे से अधिक चिन्हित क्षेत्रों में डाटा फीड का काम कर भी लिया गया है। इस सुविधा के चलते अगर कभी सीट बुकिंग होने के बाद बस रद्द या कैंसिल हो गई तो इसकी तत्काल सूचना बस यात्री के मोबाइल नंबर पर दी जायेगी साथ ही उनका बुकिंग का पैसा भी वापस कर दिया जायेगा।