Breaking News : एक बार फिर पलटी अपराधी को लेकर जा रही कार, एक बंदी समेत छह पुलिसकर्मी घायल

Crime News
कार सवार पांच पुलिस कर्मियों के साथ ही एक आरोपी घायल

Breaking News
-पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पलटी दिल्ली जा रही पुलिस की कार
आजमगढ़। कानपुर के क्रिमिनल विकास दूबे को ले जा रही कार पलटने की घटना की तरह ही एक बार फिर एक अपराधी को दिल्ली ले जा रही कार सोमवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पलट गयी। आजमगढ़ में दबिश देकर वापस दिल्ली जा रही पुलिस कर्मियों की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार एक आरोपी समेत पांच पुलिस कर्मी घायल हो गए। हालांकि यहां मुठभेड की तरह की कोई घटना देखने को नहीं मिली। घायल अपराधी के साथ सभी घायलों को तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल से ले जाया गया।

एक बार अवश्य पढ़े : LIC ने लांच की बेहतरीन स्कीम, रोज 253 रुपये जमा करने पर मिलेंगे 54 लाख रुपये, खूबियॉ ही खूबियॉ ! Jeevan Labh Policy
बताया जाता है कि दिल्ली के महिंद्रा थाने में दर्ज एक मुकदमे के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना अंतर्गत वभनैतिया गांव निवासी धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया। जबकि उसके दो साथी अभी भी फरार चल रहे थे। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से धर्मेंद्र को रिमांड पर लेकर रविवार को आजमगढ़ आई थी। उसके निशानदेही पर फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली पुलिस ने कई जगहों पर दबिश दी। सोमवार को दिल्ली पुलिस साथ लाए गए आरोपी को लेकर वापस दिल्ली जा रही थी। तेज बारिस के चलते पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर फुलवरिया के पास 204 प्वाइंट पर कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके चलते हादसे में कार सवार पांच पुलिस कर्मियों के साथ ही एक आरोपी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची अहरौला पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे में कार में सवार पुलिस द्वारा साथ लाए गये आरोपी धर्मेद्र (28) के साथ एसआई विकास कुमार (30), हेड कांस्टेबल दयाराम (38), विवेक (35), कांस्टेबल सनी (30) व विपुल (42) घायल हो गए।

एक बार अवश्य पढ़े : लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पर मात्र साढ़े 6 लाख में रजिस्ट्री सहित 1000 स्कावयर फीट का प्लाट, किश्त में भी उपलब्ध, 31 मार्च तक
उक्त घटना की जानकारी होते ही यूपीडा की टीम के अलावा एंबुलेंस व अहरौला थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को तत्काल सीएचसी अहरौला लाया गया। जहां डॉक्टरों प्राथमिक उपचार के बाद हालत की गंभीरता को देखते हुए हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया।

Share
Share