Business Idea : केवल 5 हजार रुपये का इन्वेस्टमेंट और हर महीने होगी मोटी कमाई Investment of only 5thousand rupees and big earning every month

Investment of only 5
thousand rupees and big earning every month
Investment of only 5
thousand rupees and big earning every month

बिजनेस डेस्क
Investment of only 5thousand rupees and big earning every month
: अगर आपको नौकरी नहीं मिल रही है और आप कोई ऐसे बिजनेस की तलाश कर रहे हैं। जिसमें पूंजी काम लगे लेकिन मुनाफा टनाटन हो, तो फिर आज हम आपको एक ऐसा ही बिजनेस आइडिया बताने जा रहे हैं जिसमे काफी काम या यूं कहे की केवल ५-६ हजार की लागत से अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। हम आपको मशरूम फार्मिंग (Mushroom Farming) के बिजनेस बारे में बताने जा रहे है । इस Business की खास बात ये हैं कि आप इस बिजनेस को बेहद ही कम investment के साथ शुरू कर सकते हैं। साथ ही इस Business को Start करने के लिए अधिक संसाधन की भी जरूरत नहीं होती है । आज विश्व के साथ साथ भारत में भी Mushroom Farming business बहुत तेजी से बढ़ रहा हैं। आज यह बहुत बड़े लेवल में की रही हैं।


Mushroom Farming कैसे शुरू करें बिजनेस-


अगर आप Mushroom Farming business को शुरू करना चाहते हैं तो आपको बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है । इस बिजनेस की सबसे बड़ी ख़ासीयतयाही है की इसके लिए न तो बहुत जगह की जरूरत है और नहीं पैसे की । आप इस बिजनेस को अपने घर के एक कमरे से भी शुरू कर सकते हैं। साथ ही आप इस business को केवल 5 से 6 हजार रूपये में भी प्राम्भ कर सकते हैं। mushroom की खेती या बिजनेस को करने के लिए आपको 30 से 40 गज की प्लॉट में मौजूद जो एक कमरा कसी में आपको कम्पोजट को रखना होता हैं। जो की आपको market में बहुत आसानी से कम्पोजट मिल जाता हैं। इसको ध्यान देने की बात यह की कम्पोजट को आपको कमरे या फिर छाया में रखना होता हैं। जिसके बाद mushroom जो हैं वह केवल 20 से 25 दिनों के भीतर उगना शुरू हो जाता हैं। जिसे पैक कर के बेचा सकता है ।


कई संस्थान देते है इसकी ट्रेनिंग :


ऐसे बहुत से संस्थान हैं जो इस तरह जो Mushroom farming business के बारे में विधिवत इसकी ट्रेनिंग भी देते हैं। अगर आप बड़े पैमाने पर ऐसे शुरू करना चाहते है तो आप पहले ट्रेनिंग भी ले सकते हैं और फिर इस mushroom farming business को और बेहतर तरीके से start कर सकते हैं।


How to do marketing मार्केटिंग कैसे करे :


Mushroom का आज ऑनलाइन Marketing बहुत तेजी से हो रहा है और बेचा जा सकता हैं । अगर आप छोटे पैमाने पर शुरू करते है तो उसको अपनी घर के अंदर ही पैक कर सकते हैं। उसको आप marketing भी बेच सकते हैं और आप इसको मंडी में भी बेच सकते हैं। आज कल शहरों में इसकी वाट्सएप में ही ग्रुप बना कर लोग बड़े स्तर पर इस बिजनेस को कर रहे है, अगर आप इस और बड़े पैमाने पर करना चाहते है तो आप खुद की एक websiteया App बना कर भी इसको बेच सकते हैं। आप होटल रेस्टूरेंट में भी स्पलाई कर अच्छा पैसा कमा सकते है । इस समय market में ये mushroom बेहतर कीमत में बिक रहा हैं। ऐसे में आप कम पैसे लगा कर इस mushroom farming business को शुरू कर सकते हैं और एक अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं।

Share
Share