
एजूकेशन डेस्क
नई दिल्ली। आखिरकार सीबीएससी के 12 वीं क्लास की परीक्षा को रद्द कर दिया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक मंे आज शाम को उक्त निर्णय लिया गया। श्री मोदी ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा व स्वास्थ्य हमारी पहली प्राथमिकता है। कोरोना के बीच बच्चों पर तनाव डालना ठीक नहीं है।
गौरतलब है कि इस समय केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को एम्स में भर्ती है। बता दें कि शिक्षा मंत्री, 23 मई को आयोजित हुई उच्च स्तरीय बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ चर्चा और उनसे प्राप्त सुझावों पर विचार करने के पश्चात मंगलवार को सुबह 11 बजे 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर घोषणा करने वाले थे। किंतु तबीयत खराब होने की वजह से यह संभव नहीं हो पाया है। हालांकि, शाम साढ़े पांच बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। बैठक में परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय किया गया है। बैठक में सीबीएससी के चेयरमैन के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व प्रकाश जावेडकर भी उपस्थित रहे।