Chandra Grahan (चन्द्र ग्रहण) : आज काशी विश्वनाथ मंदिर 3 घंटे, संकटमोचन मंदिर 10 घंटे वहीं अन्नपूर्णा मंदिर 4 घंटे रहेगा बंद

Chandra Grahan
Chandra Grahan

न्यूज डेस्क
-शाम 5.10 बजे से शाम 6.19 बजे तक चंद्र ग्रहण रहेगा
वाराणसी। आज मंगलवार को चंद्र ग्रहण के दौरान के चलते वाराणसी के सभी मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे। ज्योतिष शासत्र के अनुसार आज शाम 5.10 बजे से शाम 6.19 बजे तक चंद्र ग्रहण रहेगा। वैसे हर मिंन्दरों का बंद होने का समय अलग-अलग तय है और इस दौरान काशी के मंदिरों के कपाट बंद होंगे। उसके बाद विधिवत पूजा पाठ के बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिरों के कपाट खोल दिए जाएंगे।


श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर तीन घंटे तक रहेगा बंद-


चंद्र ग्रहण के दौरान आज मंगलवार को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में गर्भगृह से लेकर परिसर के सभी विग्रहों के मंदिरों के कपाट तीन घंटे तक बंद पूरी तरह से बंद रहेंगे। दोपहर 3.30 बजे से शाम को 6.30 तक पूरी तरह से मंदिर का कपाट बंद रहेंगे। शाम को 6.30 बजे उग्रह पूजा के बाद मंदिर का कपाट आम दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया जाएगा। बंद के दौरान इस दौरान श्रद्धालु दर्शन नहीं कर सकेंगे।


अन्नपूर्णा मंदिर का कपाट चार घंटे रहेगा बंद-


चंद्र ग्रहण के दौरान आज मंगलवार को अन्नपूर्णा देवी का मंदिर का कपाट चार घंटे तक बंद रहेगा। मां अन्नपूर्णा मंदिर का कपाट अपराह्न 3 बजे से शाम 7 बजे तक बंद रहेगा। उसके बाद पूजा पाठ के बाद श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा।


संकटमोचन मंदिर 10 घंटे बंद रहेगा-


संकटमोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र ने मीडिया को जानकारी दी कि आज खग्रास चंदग्रहण है। वैसे चन्द्र ग्रहण का सूतक काल नौ घंटे पूर्व का होता है। इसलिए मंदिर के कपाट सुबह 8.10 पर बंद हो जाएगा और शाम को मोक्ष के बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिर खुलेगा।

Share
Share