सबसे सस्ता 5G फोन लॉन्च, कीमत 10,000 रुपये से भी कम Cheapest 5G phone launched, priced below Rs 10,000

 Lava Blaze 5G
Lava Blaze 5G

टेक डेस्क
5G के आने से मोबाइल दुनिया में क्रान्ति आ गयी है । अब हर आदमी 5G फोन के लिए परेशान है। पैसे वालो के लिए तो कोइ बात नहीं है । वह महंगे से महंगे मोबाइल लेने में उन्हें कोइ परेशानी नहीं है लेकिन गरीब व् सामान्य के लिए एक मोबाइल के रहते एक नया मोबाइल खरीदना काफी मुश्किल का काम है और सबसे बड़ी बात समाज में रहना है तो अपडेट तो रहनी ही पड़ेगा । तो आइए हम आपको बताते है देश में सबसे अभी तक का सस्ता 5G मोबाईल के बारें में विधिवत जानकारी देने जा रहे है ।
कल यानी 3 November से देश का सबसे सस्ता 5G mobile लॉन्च होने वाला है और यह फोन Lava कंपनी लांच कर रही है । कंपनी Lava Blaze 5G नाम से मोबाइल लांच कर रही है। वैसे Lava के इस फोन की एक झलक पिछले महीने India Mobile Congress 2022 (IMC) में देखने को मिली थी। अब Lava Blaze 5G को Amazon पर लिस्ट कर दिया गया है। Lava Blaze 5G का एक poster भी मार्केट में सामने आया है। वैसे Lava Blaze 5G को लेकर यह कहा जा रहा है कि इसकी Cast 10,000 रुपये से कम होगी। Lava Blaze 5G में MediaTek Dimensity 700 processor मिलेगा।
Lava ने कहा है कि Lava Blaze 5G में 6.51 इंच की HD+ डिस्प्ले होगी जिसका resolution 720×1600 pixels होगा। फोन की display के साथ 2.5D curved glass होगा और डिस्प्ले का refresh rate 90Hz होगा। Lava Blaze 5G में मीडियाटेक Dimensity 700 processor के साथ Android 12 मिलेगा और 4 जीबी RAMमिलेगी जिसके साथ 3 जीबी तक virtual RAM भी होगी।
ईसके साथ ही Lava Blaze 5G में 128 GB की storage मिलेगी और rear cameras होंगे जिनमें प्राइमरी लेंस 50 megapixel का AI कैमरा होगा। फ्रंट में 8 megapixel camera मिलेगा और इसमें 5000mAh की बैटरी होगी जिसके साथ fast charging भी मिलेगी।
Lava Blaze 5G के साथ USB Type-C port मिलेगा और side-mounted fingerprint sensor भी होगा। connectivity के लिए फोन में पांच 5G bands के अलावा 4G VoLTE, dual-band Wi-Fi और Bluetooth v5.1 का सपोर्ट होगा।

Share
Share