
न्यूज डेस्क
बांदा। शादी-विवाह के नाम पर वैसे अधिकतर लड़की व उसके परिवार वालें रिस्क लेते हैं क्योंकि अगर उनकी बेटी ससुराल में खुशहाल है तो सब ठीक है लेकिन कई बार लाखों रूपये के दहेज आदि देने के बाद भी उनकी बेटी को जब परेशान किया जाता है तो मॉ-बाप अपने को ठगा सा महसूस करते हैं। यूपी के बांदा जिले में उलटा हो गया। जहां दुल्हा नयी नवेली दुल्हन के साथ सात फेरा लगाने का सपना देख रहा था, उससे ठगों ने फिल्मी स्टाइल में लाखों रूपये ठग लिए। अब बेचार दुल्हा थाना चक्कर लगा रहा है।
विवाह के नाम पर जालसाजी का सनसनीखेज मामला यूपी जिले के बांदा जिले में घटित हुई। बताया जाता है कि राजस्थान का रहने वाले एक युवक ने सोशल साइट पर मैरिज ब्यूरों में अपनी शादी करने के लिए बायोडाटा डाला लेकिन बायोडाटा डालना उसके लिए भारी मुसीबत बन गया। बताया जाता है कि बायोडाटा डालने के कुछ दिनों बाद ही उसके मोबाइल नम्बर पर एक काल आई। जिसमें एक युवक ने कहा कि मैं बॉदा से बोल रहा हूं। आपकी शादी हो सकती है। एक लड़की है लेकिन वह गरीब है। आपको ही शादी का खर्चा उठाना पडेगा। लड़की की माली हालत और ठग के अन्य बातों में आकर राजस्थान का युवक तैयार हो गया। जिसपर उसने लड़की देखने के लिए ठग ने उसे बांदा बुलाया।
ठग के बुलाने पर राजस्थान से युवक 12 नवंबर को बांदा पहुंच गया। उसे बांदा रेलवे स्टेशन के समीप ही एक गेस्ट हाउस में एक लड़की दिखाई भी गई। युवक को लड़की पसंद आने के बाद ठग ने युवक से कहा कि कोर्ट मैरिज के लिए कागज तैयार करने के नाम पर 10 हजार रूपये लगेंगे। इस पर युवक ने 10 हजार रुपये ले लिए। इसके साथ ही घर में विवाह सम्बन्धी अन्य कार्यक्रम करवाने के एवज में डेढ़ लाख रुपये की डिमांड की। युवक ने जब डेढ़ लाख रूपये देने से इनकार किया तो उस शख्स ने दूसरी लड़की दिखाने की बात रखी और बताया कि वह भी गरीब है। वहां काफी कम में काम हो जायेगा। फिर 15 नवंबर को ठग ने दूसरी लड़की देखाने के लिए उसे फिर राजस्थान से बुलाया और जयमाला सहित अन्य कार्यक्रम को करने के लिए सभी लोग एक घर में गए। जहां पर 3 लड़कियां और 5 से 6 लोग मौजूद थे। युवक को घर-परिवार देखकर विश्वास में आ गया। यहां पर शादी समारोह कराने के नाम पर युवक से डेढ़ लाख रूपये के स्थान पर एक लाख रुपये की मांग की गयी जिसे इस बार युवक ने दे भी दिए।
अब थोडी देर तक उसी घर में नास्ता-पानी करने के बाद उसे वहीं रूकने को कह कर युवक तीनों लड़कियों को अपने साथ लेकर निकल गया। काफी देर तक इंतजार करने के बाद उसके मोबाइल पर काल आई और धमकी देते हुए कहा कि तुम लोग यहां से जल्द से भाग निकलों नही ंतो मारें जाओगे। यह सुन राजस्थान से आए युवक के पैर के नीचें से जमीन खिसक गयी और उसे अपने साथ ठगी होने पता चला। युवक ने बांदा जिले के अतर्रा थाना में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। कहां शादी के हसीन सपनें देख रहा था अब युवक को थाने का चक्कर लगाना पड रहा है।