“जन औषधि प्रगति यात्रा” को मुख्य राजस्व अधिकारी ने दिखायी हरी झंडी

“जन औषधि प्रगति यात्रा”

न्यूज डेस्क
वाराणसी। जन औषधि परियोजना के साप्ताहिक कार्यक्रम जन औषधि सप्ताह के अंतर्गत आज दूसरे दिन 02 मार्च को ‘जन औषधि प्रगति यात्रा’ निकाली गयी। जन औषधि केंद्र, सिकरौल, भोजुबीर (सदर तहसील के सामने) से जन औषधि प्रगति यात्रा को वाराणसी के अरुण कुमार सिंह (अपर जिला अधिकारी) मुख्य राजस्व अधिकारी, वाराणसी ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया।

इस खबर को अवश्य पढें :क्राइम न्यूज : खंडहर में मिला ग्यारह साल की बच्ची का शव, निकली थी घर से मोबाइल रिचार्ज कराने
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र के पांच वर्ष पूरे होने पर पूरे सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जन औषधि प्रगति यात्रा निकाली गयी। यह पद यात्रा का शुभारंभ जन औषधि केंद्र, सदर तहसील के सामने से संत अतुलानंद से वापिस जन औषधि केंद्र(सदर तहसील के सामने)पर समापन हुआ।

इस खबर को अवश्य पढें : लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पर मात्र साढ़े 6 लाख में रजिस्ट्री सहित 1000 स्कावयर फीट का प्लाट, किश्त में भी उपलब्ध, 31 मार्च तक
चेतना यात्रा में मुख्य रूप से शैलेंद्र श्रीवास्तव(पार्षद), मनोज सोनकर (भाजपा नेता), विनोद श्रीवास्तव(समाजसेवी), राहुल विश्वकर्मा, मोहित कश्यप, नितेश विश्वकर्मा एवम सम्मानित करीब 200 लोगो ने पद यात्रा में भाग लिया। इस कार्यक्रम में केंद्र संचालक अरविंद श्रीवास्तव और वरिष्ठ विपरण अधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह चौहान भी मौजूद रहे।

Share
Share