CLAT 2021 परीक्षा भी कोरोना के चलते स्थगित, आवेदन करने की बढ़ी डेट, जानिए पूरी जानकारी

CLAT 2021 परीक्षा भी कोरोना के चलते स्थगित, आवेदन करने की बढ़ी डेट

ऐजुकेशन डेस्क
-कोरोना के चलते एनएलयूएस ने स्थगित की परीक्षा
-13 जून को होनी थी CLAT 2021परीक्षा

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के चलते आखिरकार CLAT 2021 परीक्षा भी स्थगित कर दी गयी। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम (NLUS) ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2021) को अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया है। परीक्षा (CLAT 2021) की नई तिथि की अब बाद में घोषित की जायेगी। वैसे परीक्षा स्थगित होने से ऐसे छात्रों को लाभ मिल सकेगा जो किसी कारण बस फार्म नहीं भर सकते थें। अब एनएलयूएस ने ऑनलाइन आवेदन (CLAT 2021) करने की अंतिम तिथि 15 जून, 2021 तक बढ़ा दी गई है।

घर बैठे खरीदने के लिए क्लीक करेंः

ऑनलाइन आवेदन (CLAT 2021) करने की अंतिम तिथि 15 जून, 2021 तक बढ़ी


गौरतलब है कि इससे पहले (CLAT 2021) परीक्षा 13 जून, 2021 को आयोजित होने वाली थी। CLAT 2021 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की समय सीमा 15 मई, 2021 थी लेकिन अब परीक्षा के स्थगित होने से इसकी सूचना बाद में दी जायेगी। इसके साथ ही जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे उम्मीदवार सीधे इस घर बैठे इस तरह से अप्लाई कर सकते हैं –
1: सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जा कर क्लीक करें।
2: होमपेज पर दिख रहे लागिन/साइन-अप के लिंक पर क्लीक करें।
3: अपने सभी डिटेल के साथ साइन-अप करें या लागिन करें।
4: ऐप्लिकेशन फार्म भर कर परीक्षा के फीस को भुगतान भी आनॅलाइन करे।
5: पूरा फार्म भरकर अब उसे सब्मिट कर उसे अपने पास सेव कर लें। इस तरह से आपका फार्म अप्लाई हो गया।
आपको सलाह दी जाती है कि आप सीएलएटी के अधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in का बराबर अवलोकन करें जिससे आप अपडेट रहें।

घर बैठे खरीदने के लिए क्लीक करेंः

Share
Share