CM Yogi : योगी सरकार बनाएगी यूपी की 15 लाख महिलाओं को ’लखपति’, क्या है प्लान

CM Yogi : योगी सरकार बनाएगी यूपी की 15 लाख महिलाओं को ’लखपति’
CM Yogi : योगी सरकार बनाएगी यूपी की 15 लाख महिलाओं को ’लखपति’

सरकारी योजना
-प्रथम चरण में 11 जिलों से होगी इस योजना की शुरुआत
-टास्क फोर्स करेगी इस योजना की समीक्षा
लखनऊ। महिला सशक्तिकरण को लेकर केन्द्र से लेकर प्रदेश सरकारें बराबर प्रयासरत रहती है लेकिन यह भी कटु सत्य है कि आज भी विशेष कर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आर्थिक मोर्चे पर काफी जूझना पडता है। यूपी के महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त व आत्मनिर्भर-सक्षम बनाने के लिए अब यूपी की योगी सरकार ने भी कमर कस लिया है। जिसके तहत एक लखपति महिला कार्यक्रम योजना शुरू करने जा रही है जिसके तहत आगामी 3 साल में 15 लाख महिलाओं को लखपति बनायेगी।
यूपी सरकार अब महिलाओं को आर्थिक रूप से और सक्षम बनाने के लिए ऐसा प्रयास करने का निर्णय लिया है जिससे उनकी वार्षिक पारिवारिक आय को कम से कम एक लाख रुपये से अधिक पहुंचाया जा सके। इसकी पूरी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को सौंपी गई है। जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम की ब्लूप्रिन्ट का प्रस्तुतिकरण भी किया जा चुका है। योगी सरकार इसको मिशन मोड में लागू कर जल्द से जल्द क्रियान्वन पर जोर दे रही है। जिससे इसका सकारात्मक परिणाम दिख सकें।


प्रथम चरण में 11 जिलों से होगी इस योजना की शुरुआत


योगी सरकार प्रथम चरण के तहत प्रदेश के 11 जिलों में इसकी शुरुआत करेगी। इसमें वाराणसी, प्रयागराज, अलीगढ़, सुल्तानपुर, लखीमपुर खीरी, मिर्जापुर, बहराइच, बांदा, बस्ती,, हमीरपुर और सोनभद्र शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक इन जिलों में चरणबद्ध तरीके से अभियान चलाया जायेगा और स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को चिन्हित किया जाएगा तथा इन समूहों को सरकार की विभिन्न प्रकार की योजनाओं से जोड़ कर वार्षिक आय में लगातार बढ़ोतरी का प्रयास किया जाएगा। इस समूह के महिलाओं को इसके साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।


टास्क फोर्स करेगी इस योजना की समीक्षा


सरकार इस योजना को समय से और सहीं लोंगो को जोडने के लिए जिला और विकासखंड स्तर पर टास्क फोर्स का गठन भी किया जाएगा। सरकार इस योजना को लेकर कितना गंभीर है यह इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि 15 नवंबर तक जिला और विकासखंड स्तर पर टास्क फोर्स का गठन करने का निर्देश जारी कर दिया गया है। आगामी वर्ष 30 मार्च के बाद इसकी गहन समीक्षा की जाएगी। इस योजना के जिला स्तर पर जिलाधिकारी टास्कफोर्स के अध्यक्ष होंगे, जबकि मुख्य विकास अधिकारी सचिव होंगे।
सरकार द्वारा गठित टास्क फोर्स का कार्य लखपति महिला एप पर सभी विकास खंड के सभी स्वयं सहायता समूह की सदस्यों की स्वघोषित आय को अपलोड करना होगा इसके साथ ही उसकी समीक्षा करना एवं मनरेगा में सम्मिलित निजी एवं सामूहिक आजीविका संवर्धन योजनाओं के कार्यान्वयन की भी समीक्षा करना होगा।

Share
Share