Congress Manifesto UP Election : 20 लाख सरकारी नौकरियों का किया वादा

विजय श्रीवास्तव
-शिक्षकों के 1.50 लाख खाली पद भरे जाएंगे

वाराणसी। पॉच राज्यों में चुनाव नजदीक आते राजनीतिक पार्टियों में सरगर्मी तेज हो गयी है। आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी और यूपी प्रभारी व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज दिल्ली में कांग्रेस कायुवा घोषणापत्र जारी किया। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जहां 1.50 लाख शिक्षकों के खाली पदों को भर्ती करना दावा करने के साथ 20 लाख नौकरी देने का वादा किया है। पार्टी ने युवाओं के रोजगार, परीक्षा शुल्क व भर्तियों में पारदर्शिता जैसे मुद्दों पर विशेष फोकस कर युवाओं को लुभाने का प्रयास किया है।


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि आज युवा दुखी हैं, त्रस्त हैं, क्वालिफाइड हैं लेकिन उन्हें रोजगार नहीं मिलता। हमारा ये प्रयास रहा है कि नौजवानों की हर समस्या इस भर्ती विधान में समाहित हो। इसीलिए युवाओं को इस भर्ती विधान में 20 लाख नौकरियां देने की बात कही गई है। शिक्षकों के 1.50 पद भी भरे जाएंगे। हमने देखा है कि भर्तियों में जो लेटलतीफी, पेपर लीक आदि होते हैं इसलिए इन समस्याओं पर फोकस किया गया है। घोषणा पत्र में युवाओं की भलाई के उनके स्वास्थ्य को लेकर भी फोकस किया गया है। इसमें उन्होंने प्रदेश के सात करोड़ युवाओं को टारगेट करने का प्रयास किया है।


कांग्रेस घोषणा पत्र में कहा गया है कि विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, डॉक्टरों, पुलिस, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पद बड़ी संख्या में खाली हैं जिन्हें भरा जाएगा। संस्कृत विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के पद पर भर्ती, उर्दू शिक्षकों की भर्ती भी की जाएगी। इसके साथ घोषणा पत्र में कुछ सालों से यूपी के विश्वविद्यालयों में चुनाव को भी मुद्दा बनाया है। भर्ती प्रक्रिया में जो युवाओं का भरोसा टूटा है, उसे दोबारा स्थापित किया जाएगा। भर्ती के लिए फॉर्म भरने में पैसा नहीं लगेगा, आने-जाने के लिए ट्रेन, बस आदि का पैसा नहीं लगेगा।
घोषणा पत्र में कहा गया है कि जॉब कैलेंडर बनाया जाएगा जिसमें परीक्षा की तारीख से नियुक्ति की तारीख तक होगी, कड़ाई से पालन होगा। न हुआ तो जुर्माना लगेगा। आरक्षण का घोटाला और भर्ती घोटाला जैसे घोटालों पर लगाम लगेगी।
घोषणा पत्र में कहा गया है कि शिक्षा के बजट को हमारी सरकार आने पर उसे बढ़ाया जाएगा। विश्वविद्यालय, कॉलेजों में फ्री वाई-फाई, लाइब्रेरी, मेस आदि की सुविधा को बढ़ाया जाएगा। सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय में ईडब्ल्यूएस के लिए प्री और पोस्ट मेट्रिक स्कॉलशिप मिले इसकी भी व्यवस्था होगी। सिंगल विंडो भी खोला जाएगा।
घोषणा पत्र में रोजगार के लिए नए अवसर तलाशने पर भी फोकस किया गया है। रोजगार के लिए 1 लाख का ऋण 5 प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा। हर साल यूथ फेस्टिवल कराना चाहते हैं जिससे लोकल कल्चरल तौर पर विकास होगा। क्रिकेट की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एकेडमी बनाना चाहते हैं।

Share
Share