जौनपुर : राजीव गांधी को कांग्रेसियों ने याद कर दी श्रद्धांजलि

पंकज तिवारी
-समाधगंज में भी हुआ श्रद्धांजलि समारोह

जौनपुर(समाधगंज)। देश के पूर्व प्रधानमत्री स्व. राजीव गांधी की 77वें जन्मस्मृति दिवस के अवसर जौनपुर में भी विभिन्न स्थानों पर श्रद्धाजंलि समारोह सम्पन्न हुए। इस दौरान कांग्रेसियों ने राजीव गांधी के कदमों पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान उनके तस्वीर पर माल्यापर्ण कर उन्हें याद किया गया।
इसी क्रम में काग्रेस के न्याय पंचायत अध्यझ राजीवधर मिश्र निवासी-पुरवा के आयोजकत्व मे पूर्व प्रधानमत्री स्व. राजीव गाधी की 77वां जन्मदिन समारोह उनके दरवाजे पर मनाया गया। इस दौरान सर्वप्रथम डा. राकेश मिश्र (मंगला गुरू) पूर्व प्रत्याशी-मल्हनी ने राजीव गाधी जी के प्रतीक चित्र पर माल्यापर्ण किया। इस दौरान मंगला गुरू ने अपने सम्बोधन मे कहा कि राजीव गाँधी जी का जन्म नेहरू-गांधी परिवार में हुआ था, देश स्वतन्त्र होने पर वे केवल तीन वर्ष के थे, आज तक प्रधानमन्त्री में सबसे कम उम्र के युवा प्रधानमंत्री बनकर देश का बहुमुखी विकास किया। उनके द्वारा किए गये कार्यो में युवाओ को 18वर्ष में मताधिकार, पंचायतीराज व्यवस्था, दूरसंचार क्रान्ति, हरित क्रान्ति, शिक्षा क्षेत्र में नवोदय बिद्यालय स्थापना जैसी अनेक जनपयोगी योजनाआें को कानून का रूप दिया, जिसे आज की सरकारें उसे तोड़ -मड़ोर कर पेश कर रही है, जिसका परिणाम भोली-भाली जनता को अपार महगाई, युवा बेरोजगार, भ्रष्टाचार, दुराचार और झूठ के चुनावी जुमले के रूप मे भुगतना पड़ रहा है।
इस अवसर पर सर्वश्री सोहन यादव, धीरज गौढ, राजीवधर मिश्र, जियाराम सिह, फूलचन्द, शुनील गुप्ता, लल्लन शर्मा ,लल्लन गौतम, दिनेश यादव, धर्मेद्र सरोज, राजापाठक, राजन मिश्र सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Share
Share