
कैरियर डेस्क
Maharashtra Police Constable Recruitment 2022 : अगर आप पुलिस विभाग में काम करने के इच्छुक है और महाराष्ट्र के निवासी है तो आप के लिए सुनहरा अवसर है। Maharashtra Police Department (महाराष्ट्र पुलिस विभाग) ने कॉन्स्टेबल पदों पर 18334 पर बंपर भर्ती 2022 निकाली हैं जिसमे महाराष्ट्र पुलिस कॉन्स्टेबल, एसआरपीएफ पुलिस कॉन्स्टेबल और ड्राइवर पुलिस कॉन्स्टेबल पदों के रिक्तियों को भरा जाना है।
आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी हम आपको दे रहे है जिसे आवेदन के पूर्व आपको अवश्य ध्यान से देखना चाहिए। इसके साथ ही विभाग द्वारा जारी भर्ती नोटिफिकेशन को भी देखना चाहिए।
Maharashtra Police Constable Vacancy 2022: Vacancy Detail
Total No. of Vacancies – 18,334 Posts
पुलिस कॉन्स्टेबल : 14956 पद
एसआरपीएफ पुलिस कॉन्स्टेबल : 1204 पद
ड्राइवर पुलिस पुलिस कॉन्स्टेबल : 2174 पद
Maharashtra Police Constable Vacancy 2022: Important date
भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 9 नवंबर से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक उम्मीदवार 30 नवंब 2022 या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
Maharashtra Police Constable Vacancy 2022 : Educational Qualification
-recognized board से 12वीं पास होना चाहिए।
-Maharashtra Police Driver पदों के लिए, ड्राइविंग में अनुभव के साथ driving license होना अनिवार्य है।
Age Limit-
उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष तक ही होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
Maharashtra Police Constable Vacancy 2022 : How to apply?
-उम्मीदवार को सबसे पहले महाराष्ट्र पुलिस की official website policerecruitment2022.mahait.org या mahapolice.gov.in पर जाना होगा।
-मांगी गए सभी डिटेल्स ध्यान से भरे।
-अब Submit कर रजिस्ट्रेशन करें।
-अब रजिस्टर्ड लॉग इन क्रेडेंशियल्स की मदद से login करें और application form भरें।
-अब आपको संबंधित डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा।
-अब अंत में फीस जमा करना होगा।
भविष्य के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास आपको सुरक्षित रख लेना चाहिए।