
विजय श्रीवास्तव
-बेकाबू हो चले कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए कर्फ्यू अवधि बढ़ाया योगी सरकार ने
-प्रदेश में 30 अप्रैल शुक्रवार रात से मंगलवार सुबह सात बजे तक रहेगाकर्फ्यू
-उत्तर प्रदेश में अब तीन दिन लॉकडाउन रहेगा
-बेवजह घूमने वालों पर सख्ती से होगी कार्रवाई
लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण की विस्फोटक स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू की समयावधि बढ़ा दी गयी है। उक्त निर्णय लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एलान किया कि प्रदेश में अब शुक्रवार रात आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक लगातार बंदी रहेगी। यानि वीकेंड अवधि को अब तीन दिन करते हुए उत्तर प्रदेश में सरकार ने अन्य कई बंदिश भी बढ़ा दी है। इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। लेकिक अब बेवजह घूमने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की करने का निर्णय सरकार ने लिया है।
उत्तर प्रदेश में अब तीन दिन लॉकडाउन रहेगा
प्रदेश सरकार के निर्णय के अनुसार अब ही शुक्रवार रात( 30 अप्रैल से लागू होगा) से मंगलवार सुबह सात बजे तक कर्फ्यू रहेगा। जबकि पहले सरकार ने शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक कोरोना कर्फ्यू लगाया था। उत्तर प्रदेश में अब तीन दिन लॉकडाउन रहेगा। मालूम हो कि कोरोना वायरस संक्रमण लाख कोशिश के बाद भी प्रदेश में लगातार बढ़ रहा है। जिसको देखते हुए योगी सरकार ने यह बड़ा फैसला लेते हुए वीकेंड लॉकडाउन को अब आगे तक बढ़ा दिया गया है।