
हेल्थ डेस्क
-सुबह-शाम पानी में घोलकर मरीजों को दी जाएगी
नई दिल्ली। कोविड-19 की एंटी कोरोना ड्रग 2DG को आज इमरजेंसी यूज के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रिलीज कर दिया गया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन मौजूद रहे। इस दवा को सबसे पहले दिल्ली के डीआरडीओ कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों को दिया जाएगा।
2-डीजी दवा के 5.85 ग्राम के पाउच तैयार किए गए
इस दवा को DRDO के इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड अलाइड साइंसेस (INMAS) ने डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज के साथ मिलकर बनाया है। क्लिनिकल रिसर्च के दौरान 2-डीजी दवा के 5.85 ग्राम के पाउच तैयार किए गए। इसके एक-एक पाउच सुबह-शाम पानी में घोलकर मरीजों को दिए गए। इसके रिजल्ट अच्छे रहे। जिन मरीजों को दवा दी गई थी, उनमें तेजी से रिकवरी देखी गई। इसी आधार पर ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने इस दवा के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी है।
60 Discount Homesoul फिंगर टिप पल्स ऑक्सीमीटर डिजिटल LED हृदय गति मॉनीटर ऑक्सीमीटर (नीला) I घर बैठे प्राप्त करने के लिए क्लीक करें:
