क्राइम न्यूज : खंडहर में मिला ग्यारह साल की बच्ची का शव, निकली थी घर से मोबाइल रिचार्ज कराने

खंडहर में मिला ग्यारह साल की बच्ची का शव

क्राइम न्यूज
वाराणसी। ग्यारह साल की बच्ची का शव कैण्ट थाना क्षेत्र के छावनी स्थित पहलू का पुरा गांव में आज खंडहर में मिलने से जहां सनसनी फैल गई वहीं परिवार मे कोहराम मच गया। बुधवार की सुबह घर से मोबाइल रिचार्ज कराने दुकान के लिए निकली बच्ची फिर घर नहीं लौटी। कल दिन व रात भर जब खोजने के बाद आज जो सूचना मिली उससे परिजनों के होश उड़ गये। कैंट पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद हत्या का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

इस खबर को अवश्य पढें : लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पर मात्र साढ़े 6 लाख में रजिस्ट्री सहित 1000 स्कावयर फीट का प्लाट, किश्त में भी उपलब्ध, 31 मार्च तक
गौरतलब है कि कल घटना स्थल के समीप ही रहने वाली कक्षा 6 में पढ रही बच्ची घर से दुकान के लिए मोबाइल रिचार्ज कराने निकली थी लेकिन जब वह काफी देर तक नहीं लोटी तो घर वाले परेशान होकर उसे खोजने लगे। परिजन कल दिन भर उसकी तलाश कर रहे थे। जब शाम तक उसका पता नहीं चला तो पिता और परिवार वालों की परेशानी बढ़ गई। वरूणा नदी के किनारे कई जगहों पर उसकी तलाश हुई। लेकिन पता नहीं चला।

इस खबर को अवश्य पढें : मोदी के शहर में 7 दिन “जन औषधि रथ” स्वास्थ्य जागरूकता का जगायेगी अलख
गुरूवार की सुबह जब आज समीप एक मकान के खंडहर में एक लाश मिलने की खबर से सनसनी फैल गई। सूचना पर बड़ी संख्या में फोर्स के साथ पुलिस अधिकारी पहुंचे। मौके पर स्थानीय लोंगो के साथ परिवार की महिलाओं की भीड़ जुट गई। बच्ची के शव को देखते हुए परिजनों ने उसे पहचान लिया। लोगों ने बताया कि बच्ची के परिवारवालों से किसी का कोई विवाद नही था। इसके बावजूद कोई बच्ची की हत्या क्यों किया यह समझ से परे हैं। सूचना पर अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह, एसीपी कैंट ममता रानी, फोरेंसिक टीम सहित डाग स्क्वायड की टीम पहुंच गई। बच्ची का शव मिलने से इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कैंट पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद हत्या का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Share
Share