CTET 2022 : Application Process Started आवेदन प्रक्रिया शुरू, अंतिम तिथि 24th November

CTET 2022 : Application Process Started
CTET 2022 : Application Process Started

कैरियर डेस्क
Central Teacher Eligibility Test (CTET 2022) : The Central Teacher Eligibility Test (CTET) द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए 31 October से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जोकि 24 November 2022 तक चलेगी। शिक्षक बनने के लिए हर वर्ष करीब 7 से 8 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेते है।
CBSE द्वारा दी गई जानकारी के हिसाब से इस वर्ष आयोजित होने वाली CTET के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 October 2022 से शुरू हो चुकी है। वहीं इस परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थी 24 November 2022 तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक़ CTET 2022 का आयोजन online mode में December 2022 to January 2023 के बीच किया जाएगा।
अगर आपका भी सपना इस परीक्षा में सफल होकर शिक्षक बनने का है तो आपको आज ही वेबसाइट
http://rishabheacademy.co.in/की मदद लेनी चाहिए। दरअसल इस वेबसाइट ने लेटेस्ट पैटर्न के अनुसार अभ्यर्थियों को CTET की कम्प्लीट तैयारी करवाने के लिए एक खास कोर्स की शुरुआत की है। आप इस लिंक CTET Detailed Course 2022 : Join Now पर क्लिक करके इस खास कोर्स से जुड़ सकते हैं और घर बैठे तैयारी कर सकते हैं।
जो उम्मीदवार इस परीक्षा में हिस्सा लेना चाहते हैं वह CTET की official website
https://ctet.nic.in/पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस बार भी CTET का आयोजन लगभग विगत वर्ष की ही तरह होगा लेकिन CBSE ने CTET में पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न में पिछले वर्ष से थोड़ा बदलाव किया है। पिछले साल हुए बदलावों के बाद अब इसमें new education polic के हिसाब से तथ्यात्मक ज्ञान और अधिक वैचारिक समझ वाले questions पूछे जाते हैं। इसके साथ ही साथ पिछले वर्ष से CTET का आयोजन भी offline की जगह online mode तरीके से किया जा रहा है और इस बार भी यह परीक्षा online mode में ही आयोजित की जाएगी। सबसे अच्छी बात यह है की CTET की degree को भी अब पूरे lifetime के लिए मान्य कर दिया गया है।
अगर आपThe Central Teacher Eligibility Test (CTET) द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के जरिए शिक्षक बनाने का सपना देख रहे हैं तो आपको सही रणनीति अपनानी होगी। बिना सही रणनीति के आप कोई भी काम या परीक्षा को नहीं निकाल सकते हैं। सरकारी परीक्षा मिलना आज निश्चय ही एक कठिन कार्य है लेकिन हजारों की संख्या में लोग बराबर प्राप्त कर भी रहे हैं। इसका सबसे बडा कारण है कि वे निरन्तर अभ्यास कर रहे हैं और सही रणनीति को फालों करते हैं। साथ ही अपने आपको बराबर अपडेट करते रहते है। परीक्षा के दौरान समय बहुत माने रखता है इसके लिए आपको निरन्तर आनॅलाइन टेस्ट का अभ्यास करना होगा।
आज अधिकतर उम्मीदवारों के असफलता के पीछे निरन्तर आनॅलाइन अभ्यास करना होता है। क्योंकि आप बराबर आफॅलाइन अभ्यास करते है और परीक्षा के दौरान आनॅलाइन टेस्ट देते है तब आपको कई तरह की दिक्कत का सामना करना होता है। उसमें भी आपकी गल्तियाॅं कहा-कहा हो रही है। उनका भी विश्लेषण व उसमें निरन्तर सुधार भी आपको सफलता दिलाने में काफी मदद करते हेै।आप वेबसाइट
http://rishabheacademy.co.in/पर जाकर आप बराबर काफी सस्ते पैकेज में App या डेस्कटाॅप पर आनॅलाइन अनलिटेड अभ्यास के साथ परीक्षा से सम्बन्धित पूरा मैटिरियल भी प्राप्त कर सकते हैं वह भी हिन्दी और अंग्रजी में। साथ आपको आपके दिए गये आनॅलाइन टेस्ट का 7 तरह से विश्लेषण कर आपके कमियों को बताने का प्रयास भी किया गया है। जिससे आप निरन्तर अपने गल्तियों को सुधार सकें।

Share
Share