
चुनाव डेस्क
नई दिल्ली। Delhi MCD Exit Poll : दिल्ली में एमसीडी चुनाव में इस बार आप बाजी मारती नजर आ रही है। अभी तक के एक्ज्टि पोल इस ओर इशारा कर रहे हैं। भाजपा का शराब, भ्रष्टाचार व जेल के वीडियों वायरल का भी कोई असर दिखता नजर नहीं आ रहा है। एक्जिट पोल में जहां आप पहले स्थान वहीं भाजपा दूसरे और कांग्रेस तीसरे स्थान पर सिमटती नजर आ रही है। गौरतलब है कि दिल्ली एमसीडी चुनावों में 4 दिसंबर को वोटिंग हुई थी। जिसमें देश के राजधानी में 50.47 प्रतिशत लोगों ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इंडिया टुडे एक्सिस माइ इंडिया के ऐक्जिट पोल के हिसाब से इस चुनाव में भाजपा आप से काफी पिछड़ती नजर आ रही है।
ऐक्जिट पोल एजेंसियों ने आप को भारी बढत दिखाती नजर आ रही है। आइए देखते है कि कौन सी ऐजेंसियॉ किसको कितना सीट देती नजर आ रही है।
इसे भी पढें : Breaking News : स्कूल में प्रार्थना के समय 23 वर्षीय टीचर की हार्ट अटैक से मौत
Delhi MCD Election 2022 MCD Exit Poll (Total : 250)
