
दिल्ली ब्यूरो
-नई दिल्ली के 8 रेलवे स्टेशन पर अब प्लेटफॉर्म टिकट 30 रुपये
-जांच में कोई बिना टिकट पाया गया तो दंडात्मक कार्रवाई
-नियम तत्काल प्रभाव से लागू
नई दिल्ली। अगर आप अब दिल्ली में अपने सम्बन्धियों को रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन पर बैठाने जा रहे है तो अब यह मंहगा हो गया है। रेल मंत्रालय ने अब दिल्ली मंडल के इन स्टेशनों नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्द्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, मेरठ सिटी, गाजियाबाद, दिल्ली सराय रोहिल्ला और दिल्ली छावनी शामिल में अब प्लेटफॉर्म टिकट 30 रुपये कर दिया है। सरकार का कहना है कि यह निर्णय भीड़ को कम करने के लिए किया गया है। रेलवे ने कहा है कि स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट खरीदना अनिवार्य होगा। अन्यथा जांच में बिना टिकट पाए जाने पर होगी कार्रवाई। उधर मेरठ से मिली जानकार के अनुसार रेलवे स्टेशन पर अब प्लेटफॉर्म टिकट 30 रुपये का मिलेगा।
21% Discount: Redmi Note 10 (Aqua Green, 4GB RAM, 64GB Storage)
Redmiखरीदने के लिए क्लीक करें:

स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट खरीदना अनिवार्य
जारी आदेश में कहा गया है कि यात्रियों के साथ आने वाले परिजनों को प्लेटफॉर्म टिकट लेना जरूरी है। अगर जांच में कोई बिना टिकट पाया गया तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट खरीदना अनिवार्य होगा। अन्य स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री का निर्णय मांग के अनुसार लिया जाएगा।
इस नियम को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। स्टेशनों पर खास निगरानी के लिए चेकिंग स्टॉफ को निर्देश दिए गए हैं। स्टेशन पर भीड़भाड़ न रहे इसी को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है, जिससे कोरोना की स्थिति को काबू में रख जा सके।
उधर मेरठ में भी प्लेटफार्म का टिकट 30 रूपये कर दिया गया है। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने शनिवार को कोविड-19 की समीक्षा करते हुए यह आदेश जारी किया। स्टेशन पर भीड़ कम करने के लिए यह व्यवस्था की गई है।
50% Discount:Crompton Optimus Desert Air Cooler - 100L, White खरीदने के लिए क्लीक करें:
