Digital Rupee India: देश में एक दिसंबर से लॉन्च होगा डिजिटल रुपया, RBI का बड़ा एलान

Digital Rupee india
Digital Rupee india

ब्रेकिंग न्यूज

Digital Rupee India: Digital Rupee को आसानी से मोबाइल वॉलेट में रखा जा सकेगा
नई दिल्ली। Digital Rupee india : भारत में एक दिसम्बर से डिजिटल रूपया (Digital Rupee ) लांच हो जायेगा। यह घोषणा आज आरबीआई (RBI) ने किया। देश में रिटेल डिजिटल करेंसी के लिए यह पहला पायलट प्रोजेक्ट होगा। इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत डिजिटल रुपये का निर्माण, डिस्ट्रीब्यूशन, और रिटेल इस्तेमाल की पूरी प्रक्रिया की बकायदा टेस्टिंग की जाएगी।
रिजर्व बैंक (RBI) के इस डिजिटल करेंसी का नाम सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) दिया है। जो आगामी एक दिसंबर से इसका रोलआउट देश के चुनिंदा लोकेशन पर किया जाएगा, जिसमें कस्टमर से लेकर मर्चेंट तक को शामिल करने की योजना है। गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ने इसी महीने की शुरुआत में ही डिजिटल करेंसी को लॉन्च किया था। जिसमें 9 बैंकों को लेनदेन की इजाजत दी गई थी। प्रारम्भिक दौर में मिली सफलता के बाद डिजिटल करेंसी को लेकर रिजर्व बैंक आगे की योजना के दृष्टिगत काम में काफी तेजी ला चुका है।


जानकारी के मुताबिक सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) भुगतान का एक नया पैर्टन व तरीका होगा। जिसे आरबीआई नागरिकों, बिजनेस, सरकार और अन्य के लिए लीगल टेंडर के तौर पर जारी करेगी। वैसे इसकी वैल्यू कागजी मुद्रा के बराबर ही रहेगी। जानकारी के मुताबिक रिटेल मार्केट में सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी के पायलेट प्रोजेक्ट के लिए रिजर्व बैंक ने 5 बैंकों का चुनाव भी कर लिया है और इसमें कुछ और बैंकों को भी डिजिटल करेंसी के रिटेल पायलेट प्रोजेक्ट के लिए चुनाव किया जा सकता है।

वैसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2022-23 के आम बजट में ब्लॉक चेन आधारित डिजिटल रुपया लॉन्च करने की घोषणा कर दी थी। इसके लिए सरकार ने बजट भी स्वीकृत कर दिया था। जानकारी के मुताबिक इस करेंसी को आसानी से मोबाइल वॉलेट में रखा जा सकेगा और यूजर्स आसानी से इसके बदले फिजिकल करेंसी ले और दे सकेंगे। सबसे खास बात यह होगी यह भारत में क्रिप्टोकरेंसी की तरह डिजिटल रुपया गैर-कानूनी नहीं होगा। इस पर आरबीआई (RBI) का नियंत्रण रहेगा

READ THIS : लिव इन में रह रही थी लड़की, पार्टनर ने शादी से किया इनकार तो दे दी अपनी जान

Share
Share