Digital Voter ID Card : Download Voter ID Card in Smartphone easily step by step process वोटर आईडी कार्ड को स्‍मार्टफोन में आसानी से करें डाउनलोड

Digital Voter ID Card
Digital Voter ID Card

टेक डेस्क
आज हर चीज अपडेट हो रही है I चाहे वह आधार कार्ड़ हो या वोटर आईडी I पलक झपकते आज तमाम आईडी अपने स्मार्टफोन में देखा जा सकता है I यहाँ तक की अब रूपए का भी डिजिटलीकरण हो चुका है I इस आर्टटिकल में हम आपको Digital Voter ID Card के बारे में बताते है IDigital Voter ID Card सामान्य वोटर आईडी कार्ड की तरह ही मान्य भी है, तो अगर आप भी अपने स्मार्टफोन में अपने e-Voter card को download करना चाहते हैं तो हम आपको इसका पूरा process विस्तार से बता रहे हैं I
जैसा की आप जानते है कि दो राज्यों हिमाचल प्रदेश और गुजरात में चुनाव होने है I जिसको देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने इस बार assembly elections से पहले नागरिकों को Digital Voter ID Card डाउनलोड करने की सुविधा दे रहा है I अगर आप भी assembly elections से पहले अपने smartphone में अपने ई-वोटर कार्ड (E-Voter ID Card) को download करना चाहते हैं तो हम आपको इसका आसान easily step by step process बता रहे हैं I इसे ID proof की तरह भी कभी भी यूज कर सकते हैं-


e-Voter ID card डाउनलोड करने का easily step by step process :


1 : आप को चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट
https://www.nvsp.in/ पर जाकर क्लिक करना होगा
2 : अब आप E-EPIC कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करें
3 : अगर आप new user हैं तो आपको सबसे पहले login or register करना होगा
4 : फिर आप E-EPIC download option को चुनें
5 : अब आपको EPIC नंबर या reference number डालना होगा
6 : इसके बाद आपके registered mobile number पर OTP आएगा, इसे बॉक्स में दर्ज करें
7 : अब आपको E-EPIC download का option दिखेगा अब इसपर click करें
8 : अब आपके स्मार्टफोन में Digital Voter ID Card download हो जाएगा

Share
Share